वैभव बोले-20 साल में यहां हमारी पार्टी नहीं जीती: हाईकमान के निर्देश पर चुनाव लड़ा, 5 साल मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभाएंगे – Jalore Headlines Today News
जालोर में धन्यवाद सभा के दौरान वैभव गहलोत।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र और जालोर सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत ने शनिवार को एक होटल में धन्यवाद सभा की। उन्होंने होटल विजय पैराडाइज में आयोजित सभा में कहा- हम चुनाव भले ही हार गए, लेकिन इसकी चर्चा दिल्ली तक थी।
.
जालोर-सिरोही एक मुश्किल सीट है, यहां 20 साल में कभी भी यहां हमारी पार्टी नहीं जीती। यह कठिन सीट थी, इसलिए हाईकमान के निर्देश पर मैंने यहां से लोकसभा चुनाव लड़ा। सभी ने पूरी कोशिश की और मजबूती से चुनाव लड़ा। चुनाव में कई बार हार-जीत होती रहती है। कई बार ऐसी परिस्थितियां हो जाती है कि हम अच्छा चुनाव लड़ने के बावजूद हम अच्छे नतीजे यहां नहीं ले पाए। हम सब आज हारे तो कल हम जीतेंगे।
वैभव की धन्यवाद सभा में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता।
जालोर-सांचौर के संसदीय क्षेत्र में हम अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। लेकिन जनहित के मुद्दों पर हमेशा साथ खड़ा रहूंगा। मैं हमेशा आप लोगों के बीच में रहूंगा। हम मांग रखने में कोई कमी नहीं रखेंगे। 20 साल से यह क्षेत्र पिछड़ा रहा। अब भाजपा सांसद से उम्मीद करते हैं कि वे आने वाले 5 सालों में क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि ओड़वाड़ा प्रकरण के बारे में भी पता चलने पर मैं तब ही वहां गया। विधिक राय ली और गहलोत साहब को भी बताया। हम दो बार वहां जाकर आए। भले ही हम चुनाव हार गए, लेकिन मैं हमेशा जनता की आवाज उठाने के लिए खड़ा रहूंगा।
जालोर-सिरोही में चुनाव भले ही हमारे पक्ष में नहीं आया, लेकिन मुझे खुशी है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में कांग्रेस ने वापसी की है। पिछले दो बार से लगातार राजस्थान में कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई, लेकिन इस लोकसभा चुनाव में शीर्ष नेतृत्व के कारण कांग्रेस गठबंधन ने 11 सीटें जीतीं। उन्होंने कहा- राजस्थान की जनता अशोक गहलोत की योजनाओं को याद कर रही है। हार से हताश होने की जरूरत नहीं है। वैभव ने अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राह पर चलते हुए कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि हम जनता के हर सुख दुख में साथ रहेंगे।
राठौड़ बोले- परिणाम आशा के विपरीत आया
सभा में आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन धर्मेन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा- मैं कई दिन से यहां चुनाव में था। यहां की जनता का मूड देख लगता था कि इस बार बदलाव जरूर होगा। माहौल बहुत अच्छा था पर परिणाम आशा के विपरीत आया। राठौड़ ने कहा कि परिणाम के हमें लगा कि वैभव गहलोत निराश होंगे, लेकिन वे बिल्कुल भी निराश नहीं हुए और उन्होंने कहा कि किसी भी चुनौती से नहीं डरूंगा और हर मुश्किल का सामना करूंगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह जालोर में पांचवी हार है, लेकिन यह पहले उम्मीदवार है जो हारने के बाद धन्यवाद देने आए। उन्होंने कहा कि एक समय कांग्रेस के 415 सांसद जीतकर संसद में गए थे ‘समय को भरोसो कोनी कदे पलटी मार जाए’। उन्होंने बीजेपी और मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कभी बीजेपी के दो सांसद थे और पिछली बार 303 सांसद थे। इसलिए उन्होंने कहा कि ‘तुलसी नर का क्या बड़ा समय बड़ा बलवान काबा लूटी गोपियां वही अर्जुन वही बाण’ तो समय कब बदल जाए ये पता नहीं। राठौड़ ने कहा जो कमियां है उसे दूर करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल समेत अनेक स्थानीय नेताओं की मौजूदगी रही।