वाल्मीकि समाज का फूटा गुस्सा, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन: नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग – Tonk Headlines Today News
नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ व मारपीट करने के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
नाबालिग स्कूली छात्रा से मारपीट करने, डरा धमकाकर शारीरिक और मानसिक शोषण करने से नाराज वाल्मीकि समाज के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। समाज के लोग सोमवार को सड़कों पर उतर गए। लोग शहर में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को
.
आरोपी युवक स्कूल जाते समय करता है छेड़छाड़
ज्ञापन में वाल्मीकि समाज ने बताया कि जिंसी मोहल्ले में रहने वाला गोरया नामक युवक वाल्मीकि समाज की एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा को शारीरिक और मानसिक रुप से परेशान करता है। छात्रा स्कूल जाती है तो रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ करता है। जबरन उसे बाइक पर बैठाने की कोशिश करता है।
नाबालिग छात्रा से मारपीट और छेड़छाड़ के विरोध में रैली निकलकर प्रदर्शन करते वाल्मीकि समाज के लोग।
घर में घुसकर किडनैप की कोशिश
छात्रा इसका विरोध करती है तो आरोपी गोरया उसके साथ मारपीट करता है। उसके डर से नाबालिग ने गत माह से स्कूल जाना छोड़ दिया है। इसके बाद आरोपी ने हद ही पार कर दी है। आरोपी 26 मई को नाबालिग के घर में घुस आया और उसका किडनैप करने की कोशिश की। जब पीड़िता ने और परिजनों ने विरोध किया तो उनके साथ आरोपी ने मारपीट की। आरोपी से पूरा परिवार भयभीत है। पुलिस को भी इसकी शिकायत की, लेकिन इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।