वर्ल्डकप में बांग्लादेश vs नीदरलैंड: सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करने के लिए दोनों को जीत जरुरी; टूर्नामेंट में अबतक BAN को नहीं हरा सकी NED
स्पोर्ट्स डेस्क26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में आज 27वें मैच में बांग्लादेश का सामना नीदरलैंड से होगा। बांग्लादेश ने पहले मैच में श्रीलंका को हराया, लेकिन दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका से हार झेलनी पड़ी। उन्हें अब क्वालिफाई करने के लिए आज का मुकाबला और नेपाल के खिलाफ आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे।
दूसरी ओर, नीदरलैंड ने पहले मैच में नेपाल को हराया, लेकिन दूसरे मैच में टीम को साउथ अफ्रीका से हार मिली। नीदरलैंड को रेस में बने रहने के लिए आज बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतना होगा।
अब मैच डीटेल्स…
टूर्नामेंट : टी-20 मेंस वर्ल्ड कप
मैच नंबर 27 : बांग्लादेश Vs नीदरलैंड
तारीख : 13 जून
टाइम : टॉस- 7:30 PM, मैच स्टार्ट- 8:00 PM.
जगह : अर्नोस वेल ग्राउंड, किंग्सटाउन
बांग्लादेश का पलड़ा भारी
बांग्लादेश और नीदरलैंड अब तक 4 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में आमने-सामने हुई हैं। इसमें से 3 मैच बांग्लादेश ने और 1 नीदरलैंड ने जीता। इन्हीं 4 में 2 मुकाबले वर्ल्ड कप के हैं। इन दोनों मैच में बांग्लादेश को जीत मिली।
पिछली भिड़ंत : मैच बांग्लादेश ने जीता
दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में हुआ था। इसमें बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए थे। जवाब में नीदरलैंड 20 ओवर में 135 रन पर ऑलआउट हो गई और 9 रन से मुकाबला गंवा दिया।
तस्कीन अहमद ने इस मैच में 25 रन देकर 4 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।
टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के टॉप विकेट टेकर शाकिब, मैक्स ओडॉड नीदरलैंड के टॉप स्कोरर…
प्लेयर्स टु वॉच…
बांग्लादेश
- शाकिब अल हसन : बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब टी-20 इंटरनेशनल में टीम के टॉप विकेट टेकर के साथ टॉप स्कोरर भी हैं। उन्होंने 124 मैच में 2451 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 12 अर्धशतक लगाए हैं।
- मुस्तफिजुर रहमान – मुस्तफिजुर पिछले 12 महीने में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 15 मैचों में 23 विकेट लिए हैं।
नीदरलैंड
- माइकल लेविट : नीदरलैंड के टॉप ऑर्डर बैटर माइकल लेविट अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पिछले एक साल में 11 मैचों में 350 रन बनाए। इस दौरान वे टीम के टॉप स्कोरर हैं।
- लोगन वान बीक : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने पिछले 2 मैचों में 5 विकेट लिए हैं। वहीं पिछले 12 महीनों में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर हैं।
मैच की अहमियत- टी-20 वर्ल्ड कप 2024 मुकाबले में आज बांग्लादेश और नीदरलैंड में से जो भी जीतता वो सुपर-8 में जगह बनाने की दावेदारी मजबूत कर लेगा। वहीं हरने वाली टीम के लिए अगले स्टेज में पहुंचने की उम्मीद को झटका लगेगा।
टॉस का रोल- अर्नोस वेल ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार साबित होती है। यहां स्पिनर्स को थोड़ा ज्यादा हेल्प मिलता है। यहां अब तक केवल दो टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।
वेदर रिपोर्ट
सेंट विंसेंट के किंग्सटाउन में 13 जून का मौसम काफी अच्छा रहेगा। पूरे दिन थोड़ी धूप के साथ बादल रहेंगे। बारिश की 25% है। मैच वाले दिन यहां का तापमान 32 से 26 ड्रिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन, जेकर अली, लिटन दास (विकेट कीपर), तौहीद ह्रदोय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान।
नीदरलैंड : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान व विकेटकीपर), माइकल लेविट, मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, लोगन वान बीक, टिम प्रिंगल, पॉल वैन मीकेरेन और विवियन किंगमा।
Source link Headlines Today Headlines Today News