लोकसभा का रिजल्ट कल: काउंटिंग की तैयारियां पूरी, कुल 174 टेबल पर होगी काउंटिंग, सबसे ज्यादा 26 राउंड झुंझुनूं विधानसभा में होंगे, सुबह साढे बजे आएगा पहला रुझान – Jhunjhunu Headlines Today News
झुंझुनूं लोकसभा सीट का रिजल्ट मंगलवार को आएगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। झुंझुनूं लोकसभा सीट की काउंटिंग झुंझुनूं की सेठ मोतीलाल कॉलेज में होगी। काउंटिंग सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
.
झुंझुनूं में सुबह नौ बजे के बाद से रुझान आने शुरू हो जाएंगे। सेठ मोतीलाल कॉलेज में चार जून को सुबह 8 बजे शुरू होगी। उम्मीदवार व निर्वाचन अभिकर्ता, काउंटिंग एजेंट निर्धारित समय 7 बजे से पहले पहुंचें।
झुंझुनूं लोकसभा सीट की आठ विधानसभाओं में काउंटिंग के लिए कुल 92 टेबल होंगी। ईवीएम की मतगणना 8 कमरों में 92 टेबल पर की जाएगी। पीबी की काउंटिंग 4 कमरों में 40 टेबल पर होगी। ईटीपीबीएस की मतगणना पांच कमरों की 42 टेबल पर होगी। झुंझुनूं से सबसे पहले सबसे पहले सुबह 8 बजे पीबी की गिनती शुरू होगी। ईवीएम से मतों की गणना सुबह 8.30 बजे बाद शुरू होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू होगी। पोस्टल बैलेट की मतगणना के आधे घण्टे बाद सुबह साढे बजे ईवीएम से मतगणना प्रारंभ होगी। प्रत्येक राउंड पूरा होने पर नियमानुसार उस राउंड के परिणाम की घोषणा की जाएगी तथा इसके बाद ही अगले राउंड की गिनती प्रारंभ होगी।
सबसे ज्यादा राउंड झुंझुनूं विधानसभा के होंगे
झुंझुनूं लोकसभा आठ विधानसभाओं में सबसे ज्यादा राउंड झुंझुनूं विधानसभा पर 26 राउंड हांगे। इसके बाद सूरजगढ़ में 25, मण्डावा और नवलगढ़ 22-22 राउंड, खेतड़ी 21 और उदयपुरवाटी व पिलानी में 20-20 राउंड होंगे। सबसे कम फतेहपुर विधानसभा में 12 राउंड होंगें।
मतगणना केंद्र के बाहर व अंदर आवश्यकता अनुरूप बैरिकेडिंग की गई है। गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर मेडिकल की टीमें मय एम्बुलेंस मौजूद रहेगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि आवश्यक दवाएं व ओआरएस का घोल पर्याप्त मात्रा में हो। गर्मी को देखते हुए एसी, पंखे व कूलर आवश्यकता अनुरूप लगाए गए हैं।
मतगणना दिवस पर रहेगा सूखा दिवस
लोकसभा आम चुनाव की 4 जून को मतगणना होगी। उक्त दिवस के लिए झुंझुनंू जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित किया गया है। जिला मजिस्टे्रट चिन्मयी गोपाल के निर्देशों के तहत 4 जून को मतगणना दिवस पर सम्पूर्ण जिले की राजस्व सीमा में सूखा दिवस रहेगा। उन्होंने बताया कि सूखा दिवस अवधि के दौरान सम्पूर्ण जिले में किसी होटल, भोजनालय, मदिरालय, दुकान में अथवा किसी अन्य लोक या प्राइवेट स्थान में कोई भी स्पिरिट युक्त या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ का न तो विक्रय किया जायेगा, न दिया जायेगा और ना वितरित किया जाएगा
खास निर्देश
मतगणना परिसर के 100 मीटर की परिधि में नो-व्हीकल जोन घोषित रहेगा। मतगणना परिसर में जांच के बाद केवल प्रवेश पत्र धारकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ, माचिस आदि ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मीडिया कर्मियों एवं मतगणना कर्मियों को मोबाइल, लैपटॉप, कैमरा आदि प्रवेश पत्र में दर्ज अनुमति के आधार पर ही ले जाने की अनुमति रहेगी।
ये रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
मतगणना अभिकर्ता एवं अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के वाहनों की सेठ मोतीलाल कॉलेज के पूर्वी स्टेडियम (खेल मैदान) में पार्किंग की जाएगी तथा उनका प्रवेश शिक्षा संकुल भवन के सामने के मुख्य द्वार से किया जाएगा। वहीं मतगणना में नियुक्त कार्मिकों के वाहनों की पार्किंग सेठ मोतीलाल कॉलेज के पश्चिमी स्टेडियम (ऑडिटोरियम) में की जाएगी, जिनको मध्य प्रवेश द्वार से प्रवेश दिया जाएगा।