लीकेज से हफ्ते में एक बार भी नहीं आ रहा पानी – Pali (Marwar) Headlines Today News
रोहट| उपखंड मुख्यालय पर जलदाय विभाग के बाहर व अंदर पेयजल के लिए देर शाम तक ट्रैक्टर टैंकरों की कतारें लगी रही। देर शाम तक टैंकर नहीं भरवाने से टैंकर वालों को बैरंग लौटना पड़ा। मंडली के निकट फिर से पुरानी पाइप लाइन लीकेज होने से पाली से पानी बंद हो गय
.
हालात यह है कि कस्बे के कई मोहल्लों व आसपास के गांवों में 7 दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। पाली से रोहट आ रही लाइन दो दिन पहले भी रामटीला के निकट लीक हो गई थी। रविवार को सुबह ही लीकेज ठीक होने के बाद आपूर्ति शुरू हुई थी, परंतु सोमवार को फिर से लीकेज होने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। जेईएन अम्बा चौधरी ने बताया कि लाइन फिर से लीकेज होने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। इसको ठीक किया जा रहा है।