रोड पर बिना जूते-चप्पल पहने घूमते हैं यहां के लोग, अमीरों के पैर भी रहते हैं खाली, आखिर क्या है वजह?

Headlines Today News,

ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग आपको अक्सर बिना जूते-चप्पल पहने रोड पर चलते नजर आ जाएंगे. शहरी लोगों को शायद ये जीवनशैली अजीब लगे और वो ग्रामीणों को गरीब या मूर्ख समझ लें पर आपको जानकर हैरानी होगी कि इस तरह की जीवनशैली अब विदेशों के बड़े शहरों में अपनाई जा रही है. आज हम आपको दो ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां के शहरों में लोग बिना जूते-चप्पल पहने घूमते दिख जाते हैं. चाहे राशन खरीदने जाना है, पालतू जानवरों को टहलाने (Why Australians walk barefoot on road) निकलना हो, स्कूल जाना हो और या फिर ऑफिस जाना हो, तो लोग खाली पैर ही जाना पसंद करते हैं.

हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे इन दो पड़ोसी देशों के बारे में. द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लोग बिना जूते-चप्पल (People walking barefoot in Australia New Zealand) के रहने की लाइफस्टाइल को तेजी से अपनाते नजर आ रहे हैं. ये ट्रेंड इतनी तेजी से फैल रहा है कि आपको सड़कों पर लोग अच्छे-अच्छे कपड़े पहने, मगर बिना जूते-चप्पल के नजर आ जाएंगे. रिपोर्ट के लेखक सेथ कूगेल ने कहा कि हर कोई तो नहीं, मगर काफी लोग बिना जूते-चप्पल के दिखते हैं. वो घर का राशन लेने तक यूं ही जाते हैं. बच्चे स्कूल भी बिना जूते के चले जाते हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button