रेलकर्मियों को नहीं हो रहा ओवरटाइम और यात्रा भत्तों का भुगतान, स्टेशनों पर पानी नहीं – Kota Headlines Today News

रेलवे मजदूर संघ की डीआरएम मनीष तिवारी के साथ हुई तृतीय स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक में रेलवे कर्मचारियों की समस्याएं बताई। इसमें रेलवे कॉलोनी में रात में बिजली गुल की समस्या से अवगत कराया। इस पर डीआरएम ने निराकरण के आदेश दिए।
.
संघ के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने कहा कि कर्मचारियों को ओवरटाइम व यात्रा भत्ते का भुगतान नहीं हो रहा। ट्रैक मेन्टेनर्स व अन्य कर्मचारियों को दस्ताने, रनिंग कर्मचारियों को बैग व पानी की बोतल नहीं मिल रही। कई रेलवे स्टेशनों पर पानी की किल्लत हैं। मंडल के कई रेलवे स्टेशनों की समस्याओं के समाधान के िलए स्टेशनों पर शिविर लगाए जाएं। इन समस्याओं के निराकरण के लिए डीआरएम ने संबंधित व्यक्तियों को दिशा निर्देश दिए। कोटा-चित्तौड़गढ खंड के जालिन्द्री, स्टेशन पर पानी के सैम्पल जांच कर शुद्ध पानी की व्यवस्था की जाएगी। सिगनल स्टाफ के लिए फैमिली सेमीनार की जाएगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष एसके गुप्ता, डीके शर्मा, विजयलक्ष्मी गुप्ता, रामचरण मीना, रविन्द्र शर्मा, बीके शर्मा, महेन्द्र खींची, चेतन शर्मा, अनिल सैनी, भूपेन्द्र शर्मा, पुष्पेन्द्र शर्मा, दिनेश गुर्जर, राजेन्द्र सिंह, मुजाहत अली, बलराम गुर्जर, शिवचरण मौजूद थे।
डीआरएम मनीष तिवारी मजदूर संघ के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए।