राज्यपाल से मिला गौरव सैनानियों का डेलिगेशन: पुनर्वास योजना में जातीय आधार पर संशोधन को गलत बताया, भर्तियों में भी मांगा हक – Dausa Headlines Today News
राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने पहुंचे प्रदेश गौरव सेनानी संगठन का प्रतिनिधिमंडल।
सैनिकों के विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश गौरव सैनानी एसोसिएशन (PGSA) के प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र से राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की। एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन किशनलाल चौधरी ने बताया कि मुलाकात के दौरान राज्यपाल से पूर्व सैनिक
.
जिला प्रवक्ता हवलदार कृपाशंकर ने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने पूर्व सैनिकों की पुनर्वास 1988 की योजना में 7 दिसम्बर 2022 को जातीय आधार पर संशोधित कर दिया। जिसने सैनिकों के मनोबल को तोड़ने का काम किया। जिसके परिणामस्वरूप पूर्व सैनिकों को प्रत्येक भर्ती में सभी श्रेणियों (क्लास ए, बी, सी और डी) में लगभग 60% पदों का नुकसान हो रहा है।
वहीं आरएएस 2023 भर्ती में पूर्व सैनिकों के आरक्षित वर्गों को एसडीएम, आरपीएस और लेखा अधिकारी बनने से वंचित कर दिया है। इसमें सिर्फ जनरल कैटेगरी में ही 1-1 सीट आती है। ऐसे ही हर भर्ती में नुकसान हो रहा है। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व सैनिकों के भी अन्य मुद्दों से राज्यपाल को अवगत कराया।
इस पर राज्यपाल ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए आश्वस्त किया है कि पूर्व सैनिकों की मांगों को लेकर जल्द ही उच्च स्तर पर बात की जाएगी और जल्द से जल्द निस्तारण करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस मुलाकात के दौरान प्रदेश गौरव सैनानी एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन किशनलाल चौधरी और नवरत्न टीम से सत्येन्द्र मांजू, सुरेश शर्मा और भंवर सिंह राठौड़ शामिल हुए।