रसेल ने टी-20 वर्ल्ड कप में ब्रावो की बराबरी की: दोनों के नाम 27-27 विकेट; होप ने लगाई सिक्स की हैट्रिक, रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स
- Hindi Headlines Today News
- Sports
- Cricket
- United States (USA ) Vs West Indies T20 World Cup Match Moments And Records Update|WI Vs USA
स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। हर टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रही है। सुपर-8 का छठा मैच अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज और आंद्र रसेल ने शानदार गेंदबाजी की। इसके चलते अमेरिका 128 रन पर ऑलआउट हो गई। आंद्रे रसेल ने टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड में ड्वेन ब्रावो की बराबरी की।
जवाब में ब्रैंडन किंग की जगह टीम में शामिल हुए शाई होप ने सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स के साथ 67 और निकोलस पूरन के साथ 63 की साझेदारी की। वेस्टइंडीज ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया।
मैच में बने मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स…
1. वेस्टइंडीज का एंथम लिखने वाले डेविड रूडर ने दी परफॉर्मेंस
वेस्टइंडीज और अमेरिका के बीच ब्रिजटाउन में खेल गए मैच से पहले त्रिनिदाद के मशहूर सिंगर और सॉन्ग राइटर डेविड रूडर ने वेस्टइंडीज का एंथम रैली राउंड द वेस्टइंडीज गाया। यह एंथम डेविड ने ही लिखा है। उन्होंने 2 जून को टी-20 वर्ल्ड कप के आगाज पर भी परफॉर्म किया था।
2. एरोन जोन्स ने लगाया 101 मीटर का छक्का
अमेरिका की पारी का 8वां ओवर अल्जारी जोसेफ ने किया। उन्होंने पहली गेंद बैक ऑफ लेंथ बॉल फेंकी। बल्लेबाज एरोन जोन्स थोड़े आगे बढ़े और डीप मिड विकेट की दिशा में 101 मीटर लंबा छक्का लगाया। इसके साथ ही टूर्नामेंट के 400 छक्के भी पूरे हुए।
एरोन जोन्स ने 101 मीटर लंबा सिक्स लगाया।
3. चेज ने एरोन जोन्स को किया क्लीन बोल्ड
अमेरिका की पारी का 10वां ओवर रोस्टन चेज ने किया। उन्होंने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर एरोन जोन्स को क्लीन बोल्ड कर दिया। जोन्स ने मिडिल स्टंप पर स्लो गेंद फेंकी। एरोन जोन्स ने स्लॉग स्वीप लगाने की कोशिश की, लेकिन बीट हो गए। गेंद बैट और पैड की बीच से निकलती हुई स्टंप्स में जा घुसी और एरोन 11 बॉल पर 11 रन बनाकर आउट हो गए।
एरोन जोन्स ने 11 गेंदों पर 11 रन बनाए।
4. असमंजस में मिलिंद कुमार हुए रनआउट
17वां ओवर रसेल ने किया। उन्होंने दूसरी गेंद शैडली वान शल्कविक के पैड पर फेंकी। शल्कविक ने शॉर्ट फाइन लेग पर शॉट खेला और बॉल को देखने लगे। इस दौरान दूसरे छोर पर खड़े मिलिंद कुमार रन पूरा कर चुके थे। दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर खड़े हो गए। गेंदबाज रसेल ने आसानी से मिलिंद को रन आउट कर दिया।
मिलिंद ने 21 गेंदों में 19 रन बनाए।
5. पॉवेल ने लिया शानदार डाइविंग कैच
अमेरिका की पारी का आखिरी ओवर आंद्रे रसेल ने किया। अमेरिका के 9 विकेट गिर चुके थे। ओवर की पांचवी गेंद पर कप्तान रोवमैन पॉवेल ने डाइविंग कैच पकड़कर सौरभ नेत्रवल्कर को आउट किया। रसेल ने हार्ड लेंथ गेंद फेंकी। सौरभ के बैट पर गेंद ठीक से नहीं आई। उन्होंने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला, कप्तान पॉवेल गेंद से काफी दूर थे।
उन्होंने दौर लगाई और डाइव कर कैच पकड़ लिया। सौरभ नेत्रवल्कर चार गेंदों में बिना खाना खोल आउट हो गए।
कप्तान रोवमैन पॉवेल ने सौरभ नेत्रवल्कर को 0 पर आउट किया।
6. शाई होप ने लगाई सिक्स की हैट्रिक
वेस्टइंडीज की पारी का 9वां ओवर मिलिंद कुमार ने किया। उन्होंने शुरुआती तीन गेंदों पर केवल दो रन खर्चे। चौथी गेंद मिलिंद ने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। शाई होप ने खड़े-खड़े ही मिड विकेट की दिशा में शानदार सिक्स लगाया। अगली गेंद मिलिंद ने शॉर्ट फेंकी। एक बार फिर होप ने उसी दिशा में सिक्स मारा। ओवर की आखिरी गेंद पर होप ने कवर की दिशा में छक्का मारकर अपनी हैट्रिक पूरी की।
निकोलस पूरन ने 12 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए।
मैच में बने रिकॉर्ड्स…
1. रसेल ने टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के टॉप विकेट टेकर की बराबरी की
अमेरिका के खिलाफ हुए मुकाबले में वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल ने 3.5 ओवर में तीन विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने टीम के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में टॉप विकेट टेकर ड्वेन ब्रावो की बराबरी कर ली है। ब्रावो ने कुल 34 मैच में सबसे ज्यादा 27 विकेट लिए हैं। वहीं, रसेल महज 28 मैच में इस आंकड़े पर पहुंच गए हैं।
2. टी-20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में पूरन ने लगाए सबसे ज्यादा सिक्स
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में निकोलस पूरन अभी तक 17 सिक्स लगा चुके हैं। यह किसी भी टी-20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे सिक्स हैं। उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा। गेल ने 2012 में 12 सिक्स लगाए थे। वहीं, उसी साल में सैमुअल बदरी और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन ने 15-15 सिक्स लगाए थे।
Source link Headlines Today Headlines Today News