युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला: बाइक मौके पर छोड़कर भागे हमलावर, एक नामजद सहित 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज – Hanumangarh Headlines Today News
युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 9 के खिलाफ मामला दर्ज।
तीन बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने दूध लेकर घर लौट रहे दो युवकों पर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। एक युवक तो किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। दूसरे युवक के सिर में धारदार हथियार के वार से गम्भीर चोट लगी। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
.
पुलिस के अनुसार मिट्ठूसिंह (58) पुत्र इन्द्रसिंह बावरी निवासी वार्ड 21, डबलीबास मौलवी ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 18 जून को उसका पुत्र सतनाम सिंह अपने चाचा के लड़के गुरप्रीत सिंह के साथ दूध लेकर घर आ रहा था। रात करीब 8.30 बजे तीन बाइक पर कलवन्त सिंह उर्फ टुलू पुत्र भगवान सिंह बावरी निवासी वार्ड 1, मौलवीबास डबलीराठान सहित 9 व्यक्ति आए। इनके हाथों में कृपाण, लाठी-डण्डे थे। इन्होंने आते ही उसके पुत्र सतनाम व गुरप्रीत पर हमला कर दिया। डर के कारण गुरप्रीत सिंह वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग गया। कलवन्त सिंह ने उसके पुत्र सतनाम के सिर पर कृपाण से वार कर चोट मारी। इससे उसका पुत्र मौके पर गिर गया। इसके बाद यह लोग उसके पुत्र को मरा हुआ समझकर फरार हो गए। बदमाश अपनी एक बाइक नम्बर आरजे 31 एसएन 8386 भी वहीं छोड़ गए।
मिट्ठूसिंह ने बताया कि उन्होंने बेटे सतनाम को टाउन के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश डबलीराठान पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई विजयसिंह को सौंपी है।