‘मुंह पर ही कर ली गोचापाची!’, रणबीर ने स्कूल में दोस्तों के साथ की इस कदर मस्ती – India TV Hindi
Headlines Today News,
बॉलीवुड सितारों की पढ़ाई हाई-फाई स्कूल में होती रही है। बॉलीवुड स्टारकिड रहे रणबीर कपूर ने अपनी स्कूली शिक्षा बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की। पढ़ाई में भले ही एक्टर जरा फिसड्डी रहे हों, लेकिन सह-पाठयक्रम गतिविधियों (कोकरिकुलर एक्टिविटीज) में काफी होशियार थे। अभिनेता को ज्यादातर खेलों में रुचि थी और वह दिल से एक मजेदार लड़के थे। इसका प्रमाण इंटरनेट पर छाया हुआ है। दरअसल रणबीर कपूर के एक फैन पेज ने उनके बचपन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इनमें उनका मनमोहक अंदाज देखने को मिल रहा है। इन तस्वीरों को देखने के बाद आप कहेंगे कि रणबीर काफी नटखट और मस्तीखोर बच्चे रहे हैं।
वायरल हो रहीं रणबीर की तस्वीरें
वायरल हो रही तस्वीरों को देखकर ही जाहिर हो रहा है कि ये उनके फेरवल और स्क्रिबल डे की तस्वीरें हैं, जहां वो अपने स्कूली दोस्तों के साथ वक्त बिताते दिख रहे हैं। रणबीर को अपने स्कूल के आखिरी दिन अपने एक दोस्त के साथ पोज देते देखा जा सकता है। दोनों ही सफेद शर्ट पहने देखे जा सकता हैं, जिस पर बहुत सारी चीजें लिखी हुई हैं। इतना ही नहीं रणबीर कपूर के मुंह पर भी उनके दोस्तों ने कुछ-कुछ लिख दिया है। इसके साथ ही एक अन्य तस्वीर भी सामने आई है, इसमें रणबीर अपने एक शिक्षक और एक अन्य दोस्त के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
यहां देखें पोस्ट
लोग लगा रहे कयास
सामने आई इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग पहली तस्वीर को लेकर काफी कंफ्यूज हैं। लोग गेस कर रहे हैं कि पहली तस्वीर में एक्टर के साथ नजर आ रहा दूसरा बच्चा आखिर कौन है। फिलहाल ये कौन है, इसकी पुष्टि तो नहीं की गई है, लेकिन लोग लगातार कयास लगा रहे हैं। किसी का कहना है कि ये बच्चा कोई और नहीं टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी है। कुछ का कहना है कि ये शख्स अयान मुखर्जी हैं। वहीं कई ऐसे लोग भी हैं, जो अभिनेता के साथ नजर आ रहे लड़के को विजय वर्मा, अमोल पिंगे, देव पटेल, विक्रमादित्य मोटवाने और यहां तक कि तुषार कपूर भी बता रहे हैं।
ये एक्टर रह चुका है रणबीर कपूर का स्कूली दोस्त
बता दें, अर्जुन बिजलानी और रणबीर कपूर स्कूल के दिनों के दोस्त रहे हैं। दोनों एक ही स्कूल में एक ही क्लास में हुआ करते थे। दोनों ही एक्टर अपनी दोस्ती का जिक्र एक रियलिटी शो में कर चुके हैं। रणबीर ने खुद इस बात का जिक्र किया था कि दोनों एक साथ फुटबॉल खेला करते थे। बात करें, एक्टर के वर्कफ्रंट की तो वो जल्द ही साईं पल्लवी के साथ ‘रामायण’ में नजर आएंगे। इस फिल्म से उनका पहला लुक भी काफी वायरल हुआ है। आखिरी बार लोगों ने रणबीर को ‘एनिमल’ में पसंद किया था