मिठाई की आड़ में नशे की तस्करी: गोदाम से 8 लाख रुपए का डोडा चूरा और अफीम बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार – pratapgarh (Rajasthan) Headlines Today News
प्रतापगढ़ में पुलिस ने मिठाई की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके गोदाम से 8 लाख रुपए का डोडा चूरा और अफीम बरामद की है।
.
छोटी सादड़ी थाना अधिकारी अनिल देवल ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छोटी सादड़ी के नीमच रोड पर स्थित मिठाई के एक गोदाम पर दबिश दी गई। यहां पर मिठाई बना रहा एक व्यक्ति पुलिस टीम को देख हड़बड़ा कर भागने लगा जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। गोदाम की तलाशी ली तो पार्टीशन बनाकर वहां पांच कट्टे छुपा रखे थे। जिनको खोलकर देखा गया तो उनमें डोडा चूरा और एक छोटी थैली में अफीम भरी हुई थी। जिनका वजन किया गया तो वह 46 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा और 110 ग्राम अफीम निकली। इस आरोपी जोधपुर निवासी फरसाराम वीश्नोई को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ को जब्त कर लिया गया।