मिट्टी में दबने से पति-पत्नी की मौत: कच्चा घर लीपने को सूखे नाले में मिट्टी लेने गए थे दंपती, लसाड़िया थाना क्षेत्र का मामला – Udaipur Headlines Today News
लसाडिया थाना क्षेत्र में मिट्टी ढहने के बाद उसमें दबने से पति-पत्नी की मौत हो गई। दंंपती का घर कच्चा होने से वे घर से करीब 200 मीटर दूर सूखे नाले में मिट्टी लेने गए थे। जहां अचानक मिट्टी भरभराकर ढह गई। जिसमें दोनो दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
.
थानाधिकारी हर्षराज सिंह शक्तावत ने बताया कि मंगलवार शाम को भरैव के बेड़ावाला फला के सूखे नाले में दंपती के मिट्टी में दबाने की सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर पहुंचे। हादसे में युवक मदनलाल मीणा(26) और उसकी पत्नी हिरकी मीणा(21) की मौत हो गई। दोनों के शव को मिट्टी से बाहर निकाल कर लसाड़िया मोर्चरी में रखवाया। बुधवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया।
पिता ने मिट्टी हटाई तो शव देखकर दिल दहल उठा
पुलिस के अनुसार मामले में मृतक मदनलाल मीणा के पिता उदा मीणा ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वह मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था। उसका कच्चा मकान होने से मिट्टी लीपने के लिए उसके पुत्र और पुत्रवधू दोनों सूखे नाले में मिट्टी लेने गए थे। जब वह मजदूरी करके देर शाम घर लोटा। तब उसने देखा कि घर में उसके दोनों पोता-पोती रो रहे थे। 4 साल के पोते ने दादा को बताया कि पापा-मम्मी मिट्टी लेने गए हैं लेकिन अभी तक वापस नहीं आए। जिसके बाद दादा उदा मीणा तुरंत सूखे नाले की तरफ गए।
उन्होंने वहां देखा कि उनके बेटे और पुत्रवधू की चप्पल और गेती-फावड़ा वहां पड़े थे। उसने मिट्टी हटाई तो दोनों के शव दबे पड़े मिले। ये देखकर पिता उदा मीणा का दिल दहल उठा। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। लसाड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतक के शवों को मिट्टी से बाहर निकलवाया।
इधर, सूचना मिलने पर पूर्व प्रधान कन्हैयालाल मीणा, लसाड़िया तहसीलदार रामजीलाल गुर्जर और भरैव पटवारी सीएचसी लसाड़िया पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने के लिए आश्वस्त किया। मृतक दंपती के चार साल का बेटा और एक साल की बेटी है।
इनपुट: भेरूलाल तेली, लसाड़िया