महाराष्ट्र के नागपुर में भूकंप के झटके से कांपी धरती, जानिए कितनी रही तीव्रता – India TV Hindi
Headlines Today News,
महाराष्ट्र के नागपुर मे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नागपुर प्रादेशिक मौसम विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 2.48 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 2.7 रिक्टर स्केल बताई जा रही है। इस भूकंप का केंद्र नागपुर जिले का उमरेड गांव में बताया जा रहा है। इससे पहले 3 मई, 2024 को भी नागपुर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.5 मापी गई थी। इसके दो ही दिन बाद आज यानी 5 मई को भूकंप का झटका महसूस किया गया है।
EQ Parameters:
M: 2.7
Date: 05/05/2024
Time: 14:28:04 IST
Lat: 20.84 N
Long: 79.15 E
Depth: 5 Km
Region: Nagpur, Maharashtra
कब-कब आया महाराष्ट्र में भूकंप
इसी साल 21 मार्च, 2024 को महाराष्ट्र के हिंगोली में सुबह 6 बजकर 8 मिनट पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था और इसके कुछ ही देर बाद मात्र 11 मिनट में यानी सुबह 6 बजकर 19 मिनट पर 3.6 तीव्रता का भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया था।
21 मार्च, 2024 को ही महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में सुबह करीब 6 बजकर 8 मिनट पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था।
बता दें कि साल 2022 के बाद से, मुंबई में 100 किलोमीटर (63 मील) की दूरी के भीतर दो से ज़्यादा और 3.8 तीव्रता तक के 12 भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
Hey there! Do you know if they make any plugins to help with Search
Engine Optimization? I’m trying to get my website to
rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good
success. If you know of any please share. Thank you!
I saw similar article here: Eco wool