महाराणा प्रताप और उनकी सेना के रूप में निकाली शोभायात्रा: झांकियां रही आकर्षण; खमनोर में 3 दिवसीय मेला शुरू – rajsamand (kankroli) Headlines Today News
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर शाही बाग खमनोर में 3 दिवसीय मेले का हुआ आगाज।
राजसमंद में रविवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती के अवसर खमनोर सहित जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सुबह खमनोर में रक्त तलाई में स्थानीय लोगों सहित जन प्रतिनिधियों ने शहीद स्मारकों व चेतक स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श
.
बाद में खमनोर में रक्त तलाई से शाही बाग तक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हल्दी घाटी नवयुवक मंडल के सदस्यों ने महाराणा प्रताप व उनकी सेना के रूप में सजधज कर सेना की वेशभूषा पहन कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। महाराणा प्रताप के शौर्य व पराक्रम से सुसज्जित झांकियों से सजी शोभायात्रा शाही बाग पहुंची, जहां नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह ने मेले के विधिवत उद्घाटन की घोषणा की।
इस अवसर पर महाराणा प्रताप के प्रिय घोड़े चेतक की याद में अश्व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहा 12 अश्व मालिकों ने अपने घोड़ों के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भाग लिया।
शाही बाग में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित स्थानीय लोग।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय महिलाओं के साथ साथ आसपास के गांवों से आदिवासी महिलाएं भी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची ।
जय हल्दी घाटी नवयुवक मंडल के सदस्यों ने शोभायात्रा में महाराणा प्रताप की सेना के रूप में पोशाक पहनकर भाग लिया।
महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर खमनोर क्षेत्र में पर्यटकों में भी खासा उत्साह देखा गया। वहा महाराणा प्रताप म्यूजियम में पर्यटकों ने भी महाराणा प्रताप के शौर्य को याद किया।