भारत लगभग सेमीफाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को हराना फिर भी जरूरी: आज अफगानिस्तान जीता तो बढ़ेंगी कंगारुओं की मुश्किलें
स्पोर्ट्स डेस्क1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में दूसरा मैच जीतकर लगभग सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। आज सुबह से ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है। यहां अगर अफगानिस्तान हारा तो ग्रुप-1 से ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों की सेमीफाइनल में जगह कन्फर्म हो जाएगी।
इसके बाद ग्रुप-2 से ही सेमीफाइनल की 2 टीमें तय होना बाकी रहेंगी। इन 2 टीमों का सामना भारत और ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत ने 2 मैच तो जीत लिए हैं, लेकिन टीम को अब भी आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना ही होगा। इसके पीछे 2 अहम कंडीशन हैं, जिनके बारे में आगे स्टोरी में समझते हैं…
ग्रुप-1 में टॉप पर पहुंचा भारत
टीम इंडिया ने अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराकर सुपर-8 के ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया। टीम के 4 पॉइंट्स हैं और रन रेट भी 2.425 का है।
ऑस्ट्रेलिया 2 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि अफगानिस्तान 1 और बांग्लादेश 2 मैच हार चुका है। हालांकि, अब भी इस ग्रुप से न तो किसी टीम ने सेमीफाइनल में जगह कन्फर्म की है और न ही कोई टीम रेस से बाहर हुई है।
भारत की जगह कन्फर्म क्यों नहीं हुई?
भारत के सेमीफाइनल कन्फर्मेशन की राह में अब भी 2 कंडीशन आ रही हैं।
- कंडीशन-1: अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी मैच में अफगानिस्तान जीत जाए। इस कंडीशन में अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के 2-2 पॉइंट्स होंगे और दोनों ही टीमों का 1-1 मैच बाकी रहेगा। इन्हें जीतकर दोनों टीमें भारत के बराबर 4-4 पॉइंट्स पर पहुंच जाएंगी। इस सिचुएशन में बेहतर रन रेट वाली 2 टीमों को ही सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा।
- कंडीशन-2: अफगानिस्तान की जीत के बाद भारत की स्थिति तब ही अटकेगी, जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से आखिरी मैच भी हार जाए। अगर ऐसा हुआ तब 3 टीमें 4-4 पॉइंट्स पर पहुंचेंगी और बात रन रेट पर ही अटक जाएगी।
- इन 2 कंडीशन से बचने के लिए भारत को आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना ही होगा। अगर ऐसा हो गया तो भारत ग्रुप-1 में पहले नंबर पर रहकर सेमीफाइनल में एंट्री करेगा।
आज ही सेमीफाइनल में पहुंच सकता है भारत
भारत आज ही सेमीफाइनल में अपनी जगह कन्फर्म कर सकता है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीतना होगा। इससे अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें 2-2 मैच हार जाएंगी। दोनों के बीच सुपर-8 का आखिरी मैच होगा, इसमें जो भी टीम जीतेगी, वह ज्यादा से ज्यादा 2 ही पॉइंट्स तक पहुंच पाएगी। जबकि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 4-4 पॉइंट्स हासिल कर सेमीफाइनल में जगह कन्फर्म कर लेंगी।
फिर भी आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना जरूरी
अफगानिस्तान की हार के बावजूद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच जीतना ही होगा। ताकि टीम इंडिया सुपर-8 के ग्रुप-1 में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल खेलने पहुंचे। ICC के अनुसार, एक सेमीफाइनल में ग्रुप-1 की टॉपर का सामना ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप-2 की टॉपर का सामना ग्रुप-1 में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा।
ग्रुप में टॉप पर रहना सबसे पहले तो इसीलिए जरूरी है, ताकि दूसरे ग्रुप की कमजोर यानी दूसरे नंबर पर रही टीम से मुकाबला हो सके। ग्रुप में टॉप पर फिनिश करने का दूसरा कारण है, ICC का नियम। ICC ने टूर्नामेंट से पहले ही तय कर दिया था कि सेमीफाइनल अगर बारिश में रद्द हुआ तो सुपर-8 पॉइंट्स टेबल के टॉप यानी पहले नंबर पर रहने वाली टीम को विजेता माना जाएगा।
भारत के सेमीफाइनल में बारिश के 70% आसार
ICC ने यह भी तय कर दिया है भारत अगर सेमीफाइनल में पहुंचा तो मुकाबला गुयाना में होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार 27 जून को रात 8 बजे शुरू होगा। इसके लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है, क्योंकि वेस्टइंडीज के समय के हिसाब से मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। इसमें रिजर्व डे रखा जाता तो 29 जून को होने वाले फाइनल से पहले टीम को पर्याप्त समय नहीं मिल पाता।
हालांकि, अगर भारत के सेमीफाइनल में बारिश हुई तो उसी दिन 250 मिनट यानी 4 घंटे, 10 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम मिलेगा। इसमें दोनों टीमों के बीच अगर 10-10 ओवर का खेल भी संभव नहीं हो सका तो मैच रद्द कर दिया जाएगा। इस कंडीशन में सुपर-8 ग्रुप की टॉपर टीम फाइनल खेलेगी।
गुयाना में 27 जून को बारिश के 70% आसार हैं, यानी भारत को सेमीफाइनल में अपनी स्थिति मजबूत करनी है तो टीम को ग्रुप-1 में तीनों मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर फिनिश करना ही होगा। अगर टीम इंडिया दूसरे नंबर पर रहकर अंतिम-4 में पहुंची और सेमीफाइनल रद्द हुआ तो भारत फाइनल में भी नहीं पहुंच पाएगा।
पढ़ें दोनों सेमीफाइनल में अगर बारिश हो गई तो क्या होगा…
ग्रुप-2 में इंग्लैंड को बड़े अंतर से जीतना होगा
ग्रुप-2 में 2 ही मैच बाकी हैं, इनसे सेमीफाइनल की 2 टीमें तय होंगी। आज रात 8 बजे से इंग्लैंड और अमेरिका के बीच मैच होगा। वहीं ग्रुप का आखिरी मैच कल सुबह 6 बजे से वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।
- अमेरिका को अगर सेमीफाइनल की उम्मीदें बनाए रखनी हैं तो आज जीतना ही होगा। टीम के पास 2 मैच में 2 हार से कोई अंक नहीं है। इंग्लैंड को हराकर टीम 2 पॉइंट्स हासिल कर लेगी। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के आखिरी मैच में बड़े अंतर से हारने की भी दुआ करनी होगी। तभी उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनेंगी।
- इंग्लैंड को भी अमेरिका के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी ही होगी। इंग्लिश टीम के 2 मैच में 2 पॉइंट्स हैं और उनका रन रेट 0.412 है। साउथ अफ्रीका (0.625) और वेस्टइंडीज (1.814) का रन रेट इंग्लैंड से बेहतर है। इंग्लैंड को सेमीफाइनल की उम्मीदें बनाए रखनी हैं तो अपना रन रेट साउथ अफ्रीका से तो बेहतर करना ही होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो टीम को फिर साउथ अफ्रीका के बड़े अंतर से हारने का इंतजार करना होगा।
- वेस्टइंडीज का आखिरी मैच साउथ अफ्रीका से कल सुबह होगा। टीम के 2 मैच में 2 पॉइंट्स हैं और रन रेट ग्रुप-2 की सभी टीमों में बेस्ट है। होम टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो आखिरी मैच जीतना ही होगा। साथ ही अपना रन रेट साउथ अफ्रीका या इंग्लैंड में से किसी भी एक टीम से बेहतर रखना होगा। टीम का रन रेट फिलहाल दोनों टीमों से बेहतर है, इसलिए साउथ अफ्रीका को हराकर भी उनका काम बन सकता है।
- साउथ अफ्रीका के 2 मैचों में 2 जीत से 4 पॉइंट्स हैं। टीम को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो आज इंग्लैंड के हारने की दुआ करनी होगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें फिर आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को हराना होगा। अगर ऐसा भी नहीं हुआ तो उन्हें फिर अपना रन रेट वेस्टइंडीज या इंग्लैंड में से किसी एक टीम से तो बेहतर रखना ही होगा।
आखिर में देखिए टूर्नामेंट के टॉप-5 बैटर्स और टॉप-5 बॉलर्स…
Source link Headlines Today Headlines Today News