भरतपुर में कथावाचक का स्वागत करने गई महिला से अभद्रता: पिता और ड्राइवर को बेल्टों से पीटा, पिटाई का वीडियो आया सामने – Bharatpur Headlines Today News
![](https://headlinestodaynews.in/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-image-2024-06-23-at-131850_1719129314.jpeg)
सीमा के पिता और ड्राइवर की पिटाई करते लोग।
भरतपुर जिले के रुदावल थाना इलाके से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ लोग बेल्ट और लात-घूसों से 2 व्यक्तियों की पिटाई कर रहे हैं। घटना की शिकायत करने के लिए एक महिला सीओ श्वेता पाठक के पास पहुंची है। महिला का आरोप है कि वह एक कथा के कार्यक्रम में कथ
.
महिला सीमा निवासी धोलपुर ने सीओ श्वेता पाठक को शिकायत देते हुए बताया- 12 साल पहले उसकी शादी तेजवीर निवासी नगला भोला से हुई थी। सीमा और तेजवीर में विवाद रहने लगा। जिसके कारण दोनों अलग हो गए। तलाक के लिए कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। सीमा पर तेजवीर पर 10 साल का एक लड़का है, जो सीमा के पास ही रहता है। सीमा के पति तेजवीर कथावाचक हैं। सीमा अपनी ससुराल में रहती है। उसके पति के भाई उसे वहां से हटाना चाहते हैं।
सीमा ने बताया कि घटना 21 जून की है। नगला भोला गांव में उसके पति तेजवीर कथा सुना रहे थे। वह अपने घर गई हुई थी। सीमा किराए की गाड़ी कर अपने पिता कैलाशी राम के साथ अपनी ससुराल पहुंची और कथा सुनने के लिए चली गई। इस दौरान वह पहले स्टेज पर गई और भगवान की पूजा अर्चना की। इसके बाद वह कथावाचक अपने पति तेजवीर का स्वागत करने के लिए गई तो उसके जेठ कल्याण सिंह और वासुदेव ने सीमा को स्टेज से धक्का देकर उतार दिया। इस दौरान उन्होंने सीमा के साथ अभद्रता भी की। जब सीमा अपने पिता और ड्राइवर के साथ गाड़ी की तरफ आई तो तीनों पर 10 से 15 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। सभी लोगों ने सीमा के पिता और ड्राइवर को बेल्टों से पीटा।
पेट्रोल छिड़ककर गाड़ी में आग लगाने की कोशिश की, जैसे तैसे सीमा, उसका पिता और ड्राइवर वहां से अपनी जान बचाकर भागे। अब सीमा ने सीओ श्वेता पाठक को एक शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ श्वेता पाठक का कहना है की, शिकायत पर जल्द से जल्द से कार्रवाई की जाएगी।