बीवी हो तो ऐसी… बेईमान पति को सिखाया ऐसा सबक, ससुराल से मायके तक मचा हड़कंप
Headlines Today News,
हरिकांत शर्मा. आगरा पुलिस लाइन में चलाये जाने वाले परिवार परामर्श केंद्र में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. पत्नि की शिकायत ये थी कि उसका पति दूध में पानी की मिलावट खोरी करता है. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. पत्नी ने पति का घर छोड़ दिया और मायके में रहने लगी. मामल पुलिस की दहलीज तक पहुंचा. और अब दोनों की काउंसलिंग की जा रही है.
काउंसलर डॉ अमित गौड़ ने बताया कि राजाखेड़ा की रहने वाले एक युवक की 2 साल पहले राजपुर चुंगी की रहने वाली युवती से शादी हुई थी. पत्नी धार्मिक प्रवृत्ति की है. पति दूध का काम करता है. अक्सर जब वह दूध शहर में बेचने जाता था, तो दूध की टंकी में पानी मिला देता था. पत्नी ने जब यह देखा तो आहत हो गई. उसे मिलावटी दूध से होने वाली कमाई बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है. पत्नी को पति की मिलावट खोरी पसंद नहीं है. पति को रोक टोका तो बात झगड़े पर आ गई. कुछ महीने पहले पत्नी ने ससुराल छोड़ दिया और वह मायके रहने लगी.
दूध में पानी नहीं मिलाऊंगा तो कैसे होगी कमाई
काउंसलिंग के दौरान पति का कहना है कि अगर वह दूध में पानी नहीं मिलाएगा तो उसे घाटा होगा . घाटे की भरपाई करने के लिए वह दूध में पानी मिलता है. डॉक्टर अमित गौड़ का कहना है कि दोनों पति पत्नियों में समझौता कराया जा रहा है. पत्नी का कहना है कि अगर दूध में पानी मिलाना छोड़ दे तो वह वापस ससुराल आ जाएगी. हालांकि काउंसलर ने दोनों पति पत्नियों को फिर से एक बार काउंसलिंग के लिए बुलाया है.
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 15:50 IST