बीच रास्ते में आया कुत्ते को हार्ट अटैक, शख्स ने मुंह से सासें देकर बचाई जान, लोग बोले- ‘ये फरिश्ता है’

Headlines Today News,

आपने ये तो सुना होगा कि पालतू जानवरों की लिस्ट में डॉग्स अकेले ऐसे जीव होते हैं, जिन पर आंखें बंद करके भरोसा किया जा सकता है. वे किसी भी परिस्थिति में अपने मालिक की जान बचाते हैं और इसके लिए वे किसी भी स्तर तक जा सकते हैं. हालांकि कुछ लोग भी इतने ही संवेदनशील होते हैं कि वे अपनी आंखों के सामने डॉग्स को कुछ भी होते हुए नहीं देख सकते हैं.

इस वक्त भी कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ते को रास्ते में चलते-चलते ही हार्ट अटैक आ गया. इस बीच एक शख्स ने जो किया, उसे देखकर लोग उस आदमी को सीधा भगवान का दूत बता रहे हैं. उसने जो किया, वो हर किसी के बस की बात नहीं है. आप भी इस वीडियो को एक बार ज़रूर देखिए.

कुत्ते को मुंह से दीं सांसें
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स रास्ते में बीमार पड़े कुत्ते की सांसें वापस लाने के लिए संघर्ष कर रहा है. इस डॉग को हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उसकी हालत कुछ यूं हो गई कि वो सांस भी नहीं ले पा रहा था. ऐसे में एक शख्स ने रुककर डॉग को अपने मुंह से सीपीआर दिया और कुछ देर बार उसकी ये कोशिश कामयाब हुई. कुत्ता अपनी जगह पर हिलने-डुलने लगा और थोड़ी ही देर में उठकर खड़ा भी हो गया.

Tags: Ajab Gajab, Viral video news, Viral Video on Social Media

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button