‘बिग बॉस ओटीटी 3’ इस महीने होगा शुरू, ये तगड़ा प्रोमो देख भूल जाएंगे बाकी सीजन – India TV Hindi
Headlines Today News,
‘बिग बॉस ओटीटी’ के नए सीजन 3 का इंतजार करने वालों के लिए एक खुशखबरी है। आखिरकार ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इस शो के अपकमिंग सीजन का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिससे देख आपकी एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ाने वाली है। ‘बीबी ओटीटी’ पहली बार 2021 में शुरू हुआ, जिसमें दिव्या अग्रवाल विजेता बनीं। इसके बाद यूट्यूबर एल्विश यादव ने रियलिटी शो का दूसरा सीजन जीता। वहीं शो के होस्ट सलमान खान को लेकर भी नई अपडेट सामने आई है।
इस महीने शुरू होगा बिग बॉस ओटीटी 3
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ JioCinema पर जून में लॉन्च किया जाएगा। जिओ सिनेमा ने 22 मई को जून में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के अपकमिंग सीजन की घोषणा की है। प्रोमो में ‘बिग बॉस’ के पिछले सीजन के कुछ खास पलों की झलक शेयर की है। इसके साथ ही एक अनाउंसमेंट भी की है, जिसमें जानकार आपकी खुशी का ठिकाना नहीं होने वाला है। इस प्रोमो में सुनाई देता है कि ‘बिग बॉस ओटीटी का नया सीजन देख कर सब भूल जाओगे।’