बाबर बोले- सभी प्लेयर्स की जगह नहीं खेल सकता: कहा- पाकिस्तान किसी एक खिलाड़ी के कारण नहीं हारा, कप्तानी पर फैसला PCB करेगा

स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
बाबर आजम ने आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। - Dainik Bhaskar

बाबर आजम ने आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का मानना है कि टीम के सभी खिलाड़ी टीमवर्क करने में असफल रहे और यही टी-20 वर्ल्ड कप में उनके फ्लॉप शो का कारण है।

सुपर-8 में पहुंचने से पहले ही बाहर हो चुके पाकिस्तान को 16 जून, रविवार को फ्लोरिडा में आयरलैंड के खिलाफ सांत्वना जीत मिली। हालांकि, उन्हें जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर खास नहीं रही।

जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर ने कहा कि पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन किसी एक व्यक्ति की वजह से नहीं आया है। मैं हर किसी की जगह नहीं खेल सकता, हम चीजों को ठीक से एग्जीक्यूट नहीं कर सके।

कप्तानी पर फैसला PCB का- बाबर
बाबर बोले, जहां तक ​​कप्तानी की बात है तो, पहले मैंने अपने मन से कप्तानी छोड़ी थी। मैंने खुद घोषणा की थी। वापस जब कप्तानी दी है वो PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) का फैसला है। अब हम जाएंगे, बैठकर चर्चा करेंगे और यह फैसला बाद में लेंगे। हालांकि, मुझे कप्तानी जब छोड़नी होगी तो ऐसे ही खुले आम बताऊंगा। जो होगा, सामने होगा। फिलहाल इसके बारे में मैंने कुछ नहीं सोचा है। जो फैसला है वो PCB करेगी।

टीम की तरह हम नहीं खेल पाए- बाबर
बाबर आजम बोले, ‘हर कोई दुखी है। एक टीम के तौर पर हम नहीं खेले। मैंने आपको बताया कि हम एक खिलाड़ी की वजह से नहीं हारे। हम एक टीम के तौर पर हार रहे हैं। मैं यह किसी एक व्यक्ति की वजह से नहीं कह रहा। आप इशारा कर रहे हैं कि कप्तान की वजह से हारे हैं, लेकिन मैं हर खिलाड़ी की जगह नहीं खेल सकता। 11 खिलाड़ी हैं और उनमें से हर किसी की अपनी भूमिका है। इसलिए वे वर्ल्ड कप खेलने के लिए यहां आए हैं।

मुझे लगता है कि एक टीम के तौर पर हम चीजों को लागू करने, उनका पालन करने और उन्हें पूरा करने में सक्षम नहीं रहे हैं। हमें शांत होना होगा और स्वीकार करना होगा कि हमने एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।’

पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहा।

पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहा।

हम बैटिंग में अच्छा नहीं कर सके-बाबर
बाबर पिचों पर बात करते हुए बोले, यहां पर जो पिचें थीं, जो तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद कर रही थीं। हमारी बैटिंग वैसे क्लिक नहीं कर पाई। जब हमारे हाथों की चीज आई, वहां पर हमने विकेट खो दिए, जिसके बाद से दो महत्वपूर्ण मैच हार गए। हम आगे जा रहे थे, प्रेशर दूसरी टीम में थी लेकिन जब बैक-टु-बैक विकेट गिरते हैं तो प्रेशर आप पर आ जाता है।

खबरें और भी हैं…

Source link Headlines Today Headlines Today News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button