प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की काउटिंग तैयारी की पूरी: शिव में सबसे अधिक 23, पचपदरा में सबसे कम 15 राउंड में होगी मतगणना – Barmer Headlines Today News

लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को बाड़मेर पीजी कॉलेज में सुबह 8 बजे शुरू होगी। इसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली है। काउटिंग में शामिल होने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की ट्रेनिंग हो चुकी है। बाड़मेर-जैसलमेर की लोकसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय

.

दरअसल, लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर की आठ विधाननसभाओं में 2641 बूथ पर मतदान होने के बाद ईवीएम को पीजी कॉलेज में रखवा दिया था। यहां पर 22 लाख 6 हजार 237 वोटर थे। यहां 26 अप्रैल को 75.93 प्रतिशत मततदान हुआ। 72 साल का रिकॉर्ड तोड़ा था। अब चार जून मंगलवार को सुबबह मतगणना शुरू होगी। पहले ईटीपीबीएस व डाक मतपत्रों की गणना होगा। इसके अलावा निर्वाचन विभाग ने 29 टेबल लगाई है। इनका एक ही राउंड होगा। इसके अलावा ईटीपीबीएस की स्केनिंग व प्री-मतगणना के लिए भी 10 टेबल लगाई गई थी। इनके लिए दो रूम स्थापित किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मीटिंग आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए है। जैन के मुताबिक निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। ट्रेनिंग भी हो गई है।

बाड़मेर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला।

बाड़मेर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला।

सबसे ज्यादा राउंड शिव 23, सबसे कम पचपदरा 15

निर्वाचन विभाग ने काउटिंग के दौरान परिणाम किस तरह जारी होगी। उसकी पूरी प्लानिंग तैयार कर ली गई है। सुबह 8 बजे काउंटिग शुरू होने के बाद पहला राउंड का रूझान 9 बजे जारी कर दिया जाएगा। मतगणना में राउंड बूथ के अनुसार तय किए गए है। शिव में सर्वाधिक बूथ पर सबसे ज्यादा 23 राउंड होंगे। इसके बाद जैसलमेर में 22, बाड़मेर में 18, गुड़ामालानी, बायतु और चौहटन 19, सिवाना में 16 व सबसे कम पचपदरा में 15 राउंड होंगे। हालांकि सभी विधानसभा का पहला राउंड खत्म होने के बाद परिणाम आने शुरू होंगे। अंत में शिव का 23 वां राउंड खत्म होने पर फाइनल परिणाम जारी होगा।

8 विधानसभा की अलग-अलग मतगणना के लिए 14 रूम

पीजी कॉलेज में आठ विधानसभा की अलग-अलग मतगणना के लिए 14 रूम बनाए गए हे। इसमें 7 विधानसभा की गणना एक-एक रूम व सिवाना व चौहटन के लिए दो-दो रूम होंगे। हर विधानसभा के लिए अलग-अलग रूम में 18 टेबल लगाई गई। शुरूआत में 1 से 18 तक की गणना होगी। उसके बाद यह क्रम बूथ के अनुसार चलता रहेगा। शिव विधानसभा की मतगणना में देरी होगी क्यों वहां सर्वाधिक 23 राउंड होंगे।

इस तरह की है मतगणना की तैयारी

विधानसभाबूथटेबलराउंड
जैसलमेर3871822
शिव4111823
बाड़मेर3101818
बायतु3301819
पचपदरा2531815
सिवाना2781816
गुड़ामालानी3321819
चौहटन3401819

कुल 16 लाख 75 हजार 287 वोट पड़े

विधाननसभाकुल वोटर्समहिला वोटिंगपुरूष वोटिंगट्रांसजेंडर वोटिंगकुल वोटिंग
जैसलमेर256602921271129900205117
शिव3056141112511293030240554
बाड़मेर268578986561140311212288
बायतु255468981911116880209879
पचपदरा25689985356949670180323
सिवाना27813283228938740177102
गुड़ामालानी272398974731149840212457
चौहटन3125461081741289921237167
कुल220623777445690082921675287

Headlines Today Headlines Today News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button