पोस्त, गांजा और नशीली गोलियां बरामद: जिले के चार थाना क्षेत्रों में कार्रवाई्, चार को किया गिरफ्तार – Sriganganagar Headlines Today News
श्रीगंगानगर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
जिले के चार थानों की पुलिस ने अलग-अलग जगह कार्रवाई कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। चारों आरोपियों के पास से पोस्त, गांजा और नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। आरोपी इसे बेचने के इरादे से इस इलाके में आए थे। पुलिस अब इनके मुख्य सप्लायर के बारे में जानकारी जु