पैरोल पर छुड़ते ही 4 साल से मादक-पदार्थ की तस्करी: पुलिस पर फायरिग व गाड़ी चढ़ाकर भाग जाता, सोए तस्कर को घेरकर दबोचा – Barmer Headlines Today News

पैरोल पर जेल से बाहर आकर 4 साल से मादक पदार्थ की तस्करी की। इस दौरान थानाधिकारी पर गाड़ी चढ़ाने सहित सहित चार मामले दर्ज हो गए। राज्य स्तर के 25 टॉप आरोपी में शामिल ठाकराराम पर 50 हजार रुपए का इनामी आरोपी को बाड़मेर पुलिस ने चितौड़गढ़ निम्बाहेड़ा से गिरफ्त

.

पुलिस के अनुसार साल 2019 में प्रतापगढ़ जिले की सादड़ी पुलिस ने ठाकराराम पुत्र मानाराम निवासी बुठसरा, बायतु जिला बालोतरा मादक पदार्थ की तस्करी में गिरफ्तार किया था। साल 2020 में पैरोल पर बाहर आया था। उसके बाद से फरार चल रहा है। मादक पदार्थ की तस्करी में सक्रिय हो गया। बाड़मेर और बालोतरा सहित एक दर्जन के आसपास जिलों में बड़े स्तर पर डोडा-पोस्त सहित मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था।

पुलिस ने पैरोल से फरार हुए आरोपी को चार साल बाद गिरफ्तार किया है। इन सालों में पुलिस पर फायर व गाड़ी तक चढ़ा चुका है।

पुलिस ने पैरोल से फरार हुए आरोपी को चार साल बाद गिरफ्तार किया है। इन सालों में पुलिस पर फायर व गाड़ी तक चढ़ा चुका है।

एएसपी जसाराम बोस के मुताबिक इनामी आरोपी ठाकराराम (27) पुत्र मानाराम निवासी बुठसरा पैरोल से बाहर आने के बाद चार साल से फरार चल रहा था। इसके खिलाफ पुलिस पर फायर, गाड़ी चढ़ाने मादक पदार्थ की तस्करी के मामले दर्ज है। पुलिस ने निम्बाहेड़ा से उसके सहयोगी के घर से गिरफ्तार किया है। एएसपी का कहना है कि शातिर और बदमाश प्रवृति का होने के कारण चार से चकमा देकर भागने में सफल रहता था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस पर फायर और गाड़ी चढ़ाने का प्रयास कर हो जाता था फरार

इस दौरान पुलिस थाना अनादरा पचपदरा, बायतु तथा नागाणा में आरोपी का पीछा कर अवैध मादक पदार्थ को बरामद करने में सफलता हाथ लगी। लेकिन ठाकराराम बहुत शातिर व दुसाहिक प्रवृति का होने से पुलिस को हर बार फायर करने या पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास कर फरार हो जाता था। दो माह पहले पुलिस थाना नागाणा पुलिस टीम के आरोपी ठाकराराम का पीछा कर 2 लग्जरी वाहनों को जब्त कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ व हथियार जब्त किए थे।

राज्य के टॉप 25 अपराधियों की सूची में शामिल, 50 हजार रुपए का है इनामी।

राज्य के टॉप 25 अपराधियों की सूची में शामिल, 50 हजार रुपए का है इनामी।

50 हजार रुपए का है इनामी

आरोपी ठाकराराम पैरोल पर फरार होने तथा मादक पदार्थ का एक्टिव तस्कर व पुलिस टीमों पर बार-बार हमला कर फरार हो जाता था। जोधपुर रेंज आईजी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 9 अप्रैन 2024 को 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपी ठाकराराम राज्य स्तरीय क्राइम टॉप 25 में आरोपी सूची में शामिल है।

टीम ने तैयार किया डेटा बेस

पुलिस टीम ने वांटेड ठाकराराम शातिर व दुसाहिक प्रवृति का होने से एसपी बाड़मेर की ओर से कमांडो एसआई जमीन खान व एएसआई महिपाल सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम की ओर से आरोपी ठाकराराम की पुराने क्राइम रिकॉर्ड को देखते हुए उसके सहयोगियों व सभी संभावित ठिकानों का एक डेटाबेस तैयार किया गया। इसके संभावित ठिकानों पर निगरानी रखी गई। इस दौरान बनाई गई टीम को जानकारी मिली कि दो माह से आरोपी ठाकराराम जोधपुर रेंज में नहीं आकर मेवाड़ में फरारी काट रहा है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम को रवाना किया गया।

निम्बाहेड़ा उसके सहयोगी घर सोए पर प्लानिंग से 500 किलोमीटर पहुंची

डीसीआरबी कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह की सूचना पर कमांडो एसआई जमील खान के नेतृत्व में डीएसआरबी टीम ने लगातार 500 किलोमीटर पीछा करते हुए निम्बाहेड़ा पहुंचे। इस इलाके के जावदा गांव में आरोपी ठाकराराम अपने सहयोगी मादक पदार्थ सप्लायर तुलसीराम मेनारिया के घर पर रुका हुआ है।

स्थानीय पुलिस की मदद से रात को दी दबिश

टीम ने उसके सहयोगी तुलसीराम के घर को घेरा और अंदर घुसकर सोए हुए तस्कर ठाकराराम को दबोचा। तस्कर कुछ रिएक्शन करता उससे पहले पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त फाॅरर्च्युनर कार को जब्त किया गया। इनामी आरोपी को शरण देने वाले तुलसीराम मेनारिया पुलिस दल की भनक लगते ही मौका से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button