पीहर गई महिला,चोर घर में घुसे: लाखों के जेवरात और नगदी चोरी,महिला लौटी तो टूटे मिले ताले – Sikar Headlines Today News
सीकर के रींगस इलाके में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया। चोर मकान से हजारों रुपए की नगदी और लाखों के जेवरात लेकर चले गए। परिवार को वापस लौटने पर चोरी का पता चला।
.
रींगस की वार्ड नंबर 14 निवासी लता शर्मा ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया है कि वह अपने पीहर गई हुई थी और उसके पति भी कम पर गए थे। पीछे से मकान बंद था। अब जब उन्होंने आकर देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला। मकान में अंदर रखी कान की जोड़ी, सोने का हार, करीब 40 हजार की नगदी सहित अन्य सामान गायब मिला। फिलहाल पुलिस ने मौका मुआयना करके जांच शुरू कर दी है।
Headlines Today Headlines Today News