पाली में माली समाज के लोग मिले SP से: बोले; रेस्टारेंट में घुसकर मारपीट करने वालों को पकड़ने से कतरा रही रानी पुलिस – Pali (Marwar) Headlines Today News
पाली में सोमवार को एसपी चूनाराम जाट से मिलकर माली समाज के लोगों ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की।
पाली में सोमवार को बड़ी संख्या में माली समाज के लोग एसपी चूनाराम जाट से मिले। उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें 31 मई की रात को रानी में रसराज रेस्टोरेंट के मालिक से ताराचंद माली से रेस्टोरेंट में घुसकर मारपीट करने और फिल्मी स्टाइल में बूलेट रेस्टोरेंट में
.
31 मई को घटना वाली रात को पीड़ित ताराचंद माली के घर जाकर आरोपी उन्हें धमकाते हुए।
ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने बताया कि मारपीट के बाद आरोपी पीड़ित के बाहर गए और उन्हें धमकाया कि पुलिस में शिकायत की तो रानी में रहने नहीं देंगे। आरोपियों द्वारा घर आकर धमकी देने की घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद है। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी हंसमुख मेवाड़ा आए आदतन झगड़ालु है। राजनीतिक पहुंच होने के कारण रानी थाना पुलिस भी उसके खिलाफ कार्रवाई करने से हिचकिचाती है। उन्होंने रानी थाना पुलिस द्वारा मामला हल्की धाराओं में दर्जकर आरोपी को लाभ पहुंचाने का आरोप भी लगाया। इस पर एसपी चूनाराम जाट ने आश्वासन दिया कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई होगी और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में माली समाज के लोग मौजू रहे।
यह है मामला बता दे कि पाली जिले के रानी में की है। 31 मई की रात करीब 11 बजे फिल्मी स्टाइल में बेखौफ होकर तीन युवकों ने केनपुरा रोड स्थित रसराज रेस्टोरेंट में घुसकर रेस्टारेंट संचालक ताराचंद माली से गाली-गलौच करते हुए लाठी से हमला कर मारपीट की थी। और बाद में उनके घर जाकर पुलिस में रिपोर्ट देने पर और मारपीट करने की धमकी दी थी। घटना को लेकर पीड़ित ताराचंद माली की पत्नी रेखा देवी ने रानी थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें रानी के हंसमुख मेवाड़ा पुत्र छोगाराम मेवाड़ा, समीर पुत्र यासीन छीपा और अशोक पुत्र केसाराम गुर्जर पर रेस्टोरेंट में जबरस्ती घुसकर उनके पति पर जानलेवा हमला करने और बूलेट रेस्टारेंट में घुसाकर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके फुटेज भी पीड़ित परिवार ने पुलिस को सौंपे।