पाली में परिणय सूत्र में बंधे 14 जोड़े: प्रजापत समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन, आयोजक बोले- फिजूलखर्ची पर रोक लगाना ही उद्देश्य – Pali (Marwar) Headlines Today News

पाली में आयोजित प्रजापति समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह के बंधन में बंधें 14 जोड़े।

पाली में रविवार को श्रीयादे मंदिर सामाजिक विकास संस्थान व प्रजापति समाज नवपट्टी की ओर से श्रीयादे माता मंदिर की 17वी वर्षगांठ पर प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें तुलसी विवाह सहित 14 जोड़े परिणय सूत्र में बंधें।

.

कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने 400 भामाशाहों को सम्मानित किया। सम्मेलन में वर और वधु पक्ष से एक भी रुपया विवाह शुल्क के रूप में नहीं लिया गया और समाज बंधुओं के सहयोग से सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न करवाया गया।

प्रजापति समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान भामाशाहों को सम्मानित करते हुए।

प्रजापति समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान भामाशाहों को सम्मानित करते हुए।

कार्यक्रम को लेकर सुबह मन्त्रोच्चार के साथ हवन व मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण हुआ। इसके बाद 14 जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार विद्वान पंडितों ने करवाया। अग्नि को साक्षी मानकर वर-वधु ने हजारों समाज बंधुओं की मौजूदगी में सात फेरे लिए और जीवन भर के लिए एक-दूजे का हाथ थामा।

सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान गर्मी से राहत देने के लिए समाजबंधुओं को कैरी पानी पिलाया गया।

सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान गर्मी से राहत देने के लिए समाजबंधुओं को कैरी पानी पिलाया गया।

समारोह में मंदिर अध्यक्ष बस्तीमल ब्रांधना व विवाह समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश ब्रांधना ने कहा कि सामूहिक विवाह के सम्मेलन के आयोजन से समाज में आपसी समरसता और भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। कोषाध्यक्ष भैरूलाल हिकोडिया ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में हो रही फिजूल ख़र्ची पर भी अंकुश लगता है। इस मौके पर नवपट्टी व श्रीयादे मंदिर के अध्यक्ष व पोतेदार का माला, साफा व मोमेंटो से सम्मानित किया गया। समारोह में महाप्रसादी का भी आयोजन किया गया।

सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान मौजूद प्रजापत समाज के लोग।

सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान मौजूद प्रजापत समाज के लोग।

मीडिया प्रभारी अशोक राठोलिया मामावास ने बताया- इस दौरान विवाह समिति उपाध्यक्ष बुद्धाराम कवाड़िया, सचिव गोरधन बेरा, सह कोषाध्यक्ष भंवरलाल राठोलिया, सह सचिव हुकमीचंद कवाडिया, मंदिर संरक्षक खीमाराम चंदवाड़िया, शंकरलाल मुलेरा, उपाध्यक्ष बगदाराम भड़कोलिया, विजयराज मुलेरा, सचिव जगदीश कवाडिया, सह कोषाध्यक्ष मनीष मेहरानिया, कोटवाल पेमाराम हाटवा, तुलसीराम भड़कोलिया, कन्हैयालाल ब्रांधना, मंगलाराम थांवलीय, विकास घोडेला, प्रजापति युवा मंडल, प्रजापति महिला मंडल मिल गेट के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सामूहिक विवाह सम्मेलन बड़ी संख्या में प्रजापत समाज के लोग और नवविवाहित जोड़ों के रिश्तेदार शामिल हुए।

सामूहिक विवाह सम्मेलन बड़ी संख्या में प्रजापत समाज के लोग और नवविवाहित जोड़ों के रिश्तेदार शामिल हुए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button