परिवार के चार लोग पानी की टंकी पर चढ़े: जमीनी विवाद में कार्रवाई नहीं होने व अवैध निर्माण से नाराज, सिविल डिफेंस की टीम ने लगाया सुरक्षा जाल – Dausa Headlines Today News
दौसा जिले के रेटा गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के चार लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए। कैलाई गांव में 4 लोगों के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई। सिकंदरा थाना प्रभारी महावीर सिंह मय जाप्ते के साथ मौके पर
.
यहां प्रशासन की कार्रवाई से खफा होकर युवक अलसुबह अपनी मांगों को लेकर बैठ गया। पीड़ित मुकेश खारवाल ने प्रशासन पर जमीनी विवाद में एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया। पीड़ित ने बताया कि खातेदारी भूमि पर आपसी विवाद चल रहा है जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है। पूर्व में भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जो एक तरफा की गई है।
वही न्यायालय द्वारा जमीन की डिग्री की भी प्रशासन द्वारा पालना नही की गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि राजस्व विभाग ने उसके यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई जो कि पूरी तरह गलत है। प्रशासन से बार बार न्याय की मांग करने पर भी सुनवाई नही करता व एक तरफ कार्रवाई कर लीपापोती करने पर उतारू रहता है। इसके बाद धड़ल्ले से अवैध निर्माण किया जा रहा है।
इनपुट: राजेश शर्मा, दुब्बी