Sanya Malhotra Receives Award at New York Indian Film Festival: “It’s a Surprise Moment for Me,” She Says; “Receiving Honors Boosts Confidence”
12 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी
- कॉपी लिंक
एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिसेज’ को लेकर चर्चा में है। एक्ट्रेस ने हाल ही में न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल (NYIFF) 2024 में ‘मिसेज’ में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान सान्या ने अवॉर्ड मिलने पर अपना पहला रिएक्शन शेयर किया।
एक्ट्रेस ने कहा- सुबह सात बजे मैं उठी थी। देखा मेरे डायरेक्टर आरती और प्रोड्यूसर हरमन बावेजा का मैसेज आया था। मैंने तो सोचा भी नहीं था कि मुझे अवॉर्ड मिलेगा। मैं वहां फिल्म की स्क्रीनिंग के समय नहीं जा पाई थी। मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि पता नहीं लोगों को फिल्म कैसी लगी होगी?
जब मुझे अवॉर्ड के लिए बताया गया तो मेरे लिए बहुत ही सरप्राइज मोमेंट था। मैंने सबसे पहले यह बात अपने फैमिली में शेयर की। जब अवॉर्ड मिलता है, तो ‘सेल्फ ऑफ कॉन्फिडेंस’ बढ़ता है। फिल्म बहुत पसंद की जा रही है। फिल्म रिलीज हो और यहां भी लोग देख सकें। मैं उम्मीद करती हूं कि फिल्म सबको अच्छी लगे।
यह फिल्म मलयालम फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ की रीमेक है। फिल्म की कहानी सान्या के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी एक डांसर ऋचा की जिंदगी पर आधारित है, जिसकी शादी एक ऐसे परिवार में हो जाती है, जो खुले विचारों का नहीं है। उस पर घर के काम करने के लिए दबाव बनाया जाता है। जिसका विरोध करती है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए सान्या मल्होत्रा कहती हैं, ‘यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण किरदार और बहुत ही मजबूत संदेश देने वाली फिल्म है।’ वर्कफ्रंट की बात करें तो, सान्या इस फिल्म के अलावा डायरेक्टर शशांक खेतान की फिल्म ‘सनी संस्कृत की तुलसी कुमारी’ में वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं।