नीट परीक्षा रद्द करने की मांग: सीकर में SFI की आक्रोश रैली,कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर नारेबाजी – Sikar Headlines Today News

नीट परीक्षा 2024 में धांधली और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आज छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा सीकर में विरोध जताया गया। सैंकड़ों स्टूडेंट रैली के रूप में ढाका भवन से कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। जि
.
छात्र संगठन एसएफआई के स्टेट प्रेसिडेंट सुभाष जाखड़ ने बताया कि 5 मई को परीक्षा आयोजित हुई थी। जिसमें बड़े स्तर पर धांधली हुई। भर्ती परीक्षा के दौरान बिहार सहित देश के अन्य कई हिस्सों से पेपरलीक की घटनाएं सामने आई। बिहार में जो कागज का टुकड़ा मिला उसमें से पेपर में 70 प्रश्न हुबहू थे। केवल इतना ही नहीं हरियाणा के झज्जर में भी पेपरलीक हुआ।
पेपर में हुई धांधली और भ्रष्टाचार के चलते जिन स्टूडेंट्स का सिलेक्शन नहीं हुआ उनमें से कई ने सुसाइड तक कर लिया। ऐसे में इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। और जल्द से जल्द पेपर को रद्द करना चाहिए। अन्यथा छात्र संगठन एसएफआई बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा।