देखने में लगते हैं मां-बेटा, लेकिन असल में इनका रिश्ता है कुछ और, खुद बताया सच, जानकर उड़ जाएंगे होश!
Headlines Today News,
Kerala Couple | केरल का एक कपल सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. लोग इन्हें मां-बेटा समझ लेते हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. ये दोनों पति-पत्नी हैं. शेफी और शेमी नाम के इस जोड़े में कुल 10 वर्षों का फासला है. इस वजह से जब ये दोनों एक साथ वीडियो पोस्ट करते हैं, तो लोगों को लगता है कि ये मां-बेटे हैं. बता दें कि शेफी की पत्नी शेमी उनसे लगभग 10 साल बड़ी हैं.