दिल्ली मेट्रो से यात्रा करते हुए दिखाई दिए राहुल गांधी, तस्वीर हो रही वायरल – India TV Hindi

Headlines Today News,
दिल्ली मेट्रो में राहुल गांधी।
भारत में सबसे बड़े चुनाव का सीजन अब समाप्त होने जा रहा है। 5 फेज के चुनाव समाप्त हो चुके हैं तो वहीं, आगामी 2 चरण के चुनाव के लिए सभी दल अपना-अपना जोर लगा रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली में 25 मई को छठे चरण में चुनाव होने हैं। ऐसे समय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आम लोगों से कनेक्ट करने के लिए दिल्ली मेट्रो से यात्रा की। मेट्रो में यात्रा करते हुए राहुल गांधी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
कन्हैया कुमार भी साथ में
राहुल गांधी ने दिल्ली मेट्रो में यात्रा करते हुए आम लोगों से बातचीत की और लोगों के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। आपके बता दें कि राहुल गांधी दिल्ली मेट्रो से मंगोलपुरी में होने वाली रैली के लिए जा रहे थे। उनके साथ में उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार भी यात्रा कर रहे थे। आपको बता दें कि दिल्ली में 25 मई को वोटिंग है। इसके लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज 23 तारीख को है।