थाने के सामने से निकले बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली: देखते रहे थानेदार व हेड कॉन्स्टेबल; वीडियो बनाने वाले दुकानदार से मारपीट का आरोप – Tonk Headlines Today News

सोप थाने के सामने थाना प्रभारी राजेश तिवारी (सफेद शर्ट में) और हेड कॉन्स्टेबल प्रधान मीना (वर्दी पहने हुए) के सामने से गुजरती अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली।

टोंक जिले का सोप पुलिस थाना अवैध बजरी को लेकर चर्चाओं में है। थाने के सामने से अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली निकलते है और इन्हे टोकने वाला कोई नहीं है। थानेदार और हेड कॉन्स्टेल भी खड़े होकर इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को निकलते हुए देखते है, लेकिन रोकने

.

यह वीडियो 20 जून की सुबह करीब 3 बजकर 40 मिनट का है। इतना ही नहीं यह वीडियो बनाने वाले दुकानदार सोप निवासी मोनू धाकड़ ने पुलिस पर मारपीट का भी आरोप लगाया है। इस पूरे मामले में पीड़ित दुकानदार ने एसपी को ज्ञापन भी सौंपा है।

कार्रवाई करना तो दूर, रोका तक नहीं
वीडियो में नजर आ रहा है कि सोप थानेदार और हेड कॉन्स्टेबल की मौजूदगी में बजरी माफिया आराम से बजरी से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियां भरकर धड़ल्ले से रात के अंधेरे में निकल रहे हैं। इस दौरान सोप थाना प्रभारी राजेश तिवारी और हेड कॉन्स्टेबल प्रधान मीना सड़क पर खड़े नजर आ रहे है। इनके पास से बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां निकली है। लेकिन इन्होंने इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर कार्रवाई करना तो दूर की बात, इन्हे रोका तक नहींं।

इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो पास के एक दुकानदार ने बना लिए। इसकी भनक थानेदार और हेड कॉन्स्टेबल को लगी तो उन्होंने दुकानदार युवक को थाने बुलाकर वीडियो डिलीट करने को कहा, लेकिन दुकानदार ने उसे डिलीट नहीं किया, तो उसके साथ मारपीट कर दी। इसको लेकर पीड़ित युवक ने SP को ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन अभी तक थानेदार, हेड कॉन्स्टेबल पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते पीड़ित युवक डरा सहमा हुआ है।

सोप थाने के सामने से निकलती बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली।

सोप थाने के सामने से निकलती बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली।

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
पुलिस की कार्यशैली पर लोगों ने सवाल खड़े किए है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से पुलिस की मौजूदगी में बजरी से भरे वाहन धड़ल्ले से निकल रहे है, उसके अनुसार तो जिले में बजरी खनन और परिवहन पर अंकुश लगाना नामुमकिन लग रहा है। लोगों का कहना है कि रात 9-10 बजे से अवैध बजरी से भरे वाहन पुलिस थाने, पुलिस के सामने से निकल रहे है। कई जगह पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसमें सोप पुलिस ने हद ही पार कर दी। थाने के सामने से थानेदार, हेड कॉन्स्टेबल की आंखों के आगे से धड़ल्ले से बजरी से भरे वाहन निकल रहे है।

DSP बोले- जांच की जा रही है
उनियारा DSP सलेह मोहम्मद ने बताया कि यह पूरा मामला SP की नॉलेज में है। इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button