तापमान घटने लगा, गर्मी से थोड़ी राहत: उदयपुर में सुबह का अधिकतम तापमान 31 डिग्री से., दो दिन में 1.7 डिग्री की गिरावट हुई, अब हीटवेव की संभावना नहीं – Udaipur Headlines Today News
ठंडी हवाओं के साथ उदयपुर में झील में पानी की लहरों के साथ भी ठंडक मिली।
नौतपा के आठवें दिन आज सुबह उदयपुर में ठंडक रही। ठंडी हवाओं ने गर्मी का अहसास नहीं होने दिया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हीटवेव की संभावना नहीं है।
.
उदयपुर का सुबह दस बजे का तापमान अधिकतम 31 और सलूंबर का 33 डिग्री से. रहा जबकि पिछले दिनों इस समय तापमान 38 डिग्री से ज्यादा हो जाता था।
डबोक मौसम केंद्र के अनुसार शुक्रवार को उदयपुर का तापमान अधिकतम 40 और न्यूनतम 29.5 डिग्री से. रहा जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.7 से. रहा। दो दिनों की तुलना में तापमान में 1.7 डिग्री की गिरावट हुई है।
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार जून के पहले सप्ताह में हीटवेव चलने की संभावना नहीं है। जून में मानसून आने का समय होता है। इसलिए संभावना है कि जून में अब मई जैसी तेज गर्मी रहे न रहे।
Headlines Today Headlines Today News