तस्करों से अफीम खरीदने का आरोपी गिरफ्तार: प्रतापगढ़ के युवकों से मंगाता था अफीम, पुलिस के पकड़ने पर सप्लायरों ने बताया था नाम – Dungarpur Headlines Today News
दोवड़ा थाना पुलिस ने तस्करों से अफीम खरीदने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
दोवड़ा थाना पुलिस ने तस्करों से अफीम खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अफीम खरीदने के बाद उसे बेचता था। वहीं, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
.
दोवड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया- अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए 30 मई को मुंगेड गांव के पास नाकाबंदी कर एक बाइक सवार प्रतापगढ़ के 2 युवकों को पकड़ा था। तलाशी के दौरान उनके पास से 220 ग्राम अवैध अफीम बरामद की थी।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने नितिन उर्फ नरेश सेवक (32) पुत्र दिनेशचंद्र सेवक निवासी डैयाणा को बेचना बताया। इस पर पुलिस ने आरोपी नितिन उर्फ नरेश सेवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने अफीम मंगवाने वाले आरोपी नितिन उर्फ नरेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अफीम खरीदने के बाद बेचता था। वहीं, खुद भी इसके उपयोग करने की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले में अफीम खरीदारों को लेकर पूछताछ कर रही है।