ट्रैक्टर की टक्कर से टैंपो सवार बुआ-भतीजी की मौत: चार घायल, माता मंदिर में कन्याओं को भोजन कराने जाते समय हुआ हादसा – Dholpur Headlines Today News
ट्रैक्टर की टक्कर से टैंपो सवार बुआ-भतीजी की मौत।
टैक्ट्रर की टक्कर से टैंपो सवार बुआ-भतीजी की मौत हो गई। चार लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया हैं। हादसा धौलपुर करौली हाईवे पर मत्सूरा गांव के पास सोमवार सुबह करीब 8 बजे हुआ।
.
अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों ने बताया कि वे धौलपुर के भिलगवां गांव के रहने वाले एक ही परिवार के सदस्य हैं। आज सुबह वे बाड़ी स्थित माता के मंदिर पर कन्याओं भोजन कराने के लिए टैंपों से जा रहे थे। मत्सूरा गांव के पास पहुंचते ही उनके टैंपो को पीछे से तेज गति से आते तूरी से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में टैंपो में सवार परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल लाया गया। जहां रास्ते में घायलों में से बुआ सोमवती (50) पत्नी भरत और भतीजी लक्ष्मी (17) पुत्री नथुली की मौत हो गई। वहीं, रामनिवास पुत्र भोला, रागिनी पुत्री आकाश, रचना पुत्री आकाश और रौनक पुत्री बंटी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका जिला अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा हैं।