ट्राफिक पुलिसकर्मी की पिटाई: चालान काटने लगा तो कागज फाड़ दिए, वर्दी पकड़कर धक्का मुक्की भी की, अधिकारी अनजान
Headlines Today News,
बीकानेर7 घंटे पहले
बीकानेर में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। सोमवार को ट्रेफिक सिपाहियों के साथ धक्कामुक्की और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि ट्रेफिक सिपाही जबरन चालान काट रहे थे, इस दौरान कुछ लोगों ने पहले विरोध किया और बाद में चालान की बुक ही फाड़ दी। फिलहाल खुद पुलिस अधिकारी ही इस घटना से पल्ला झाड़ रहे हैं।
इस दौरान चालान बुक के साथ झीना झपटी की गई।
कोटगेट एरिया में यातायात सिपाही अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान एक स्कूटर सवार को रोका गया। चालान काटने का प्रयास किया गया तो उसने चालान बुक ही हाथ में लेकर फाड़नी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिसकर्मी की वर्दी को पकड़कर मारपीट का प्रयास भी किया गया। मौके पर खड़े दो-तीन सिपाही मूकदर्शक ही बने रहे।
आरोप है कि यातायात सिपाही अपना कोटा पुरा करने के चक्कर में वाहनों के चालान काट रहे थे। कोटगेट से गुजरने वाले लोगों को रोककर उनके चालान काटे गए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध किया। इसी विरोध के दौरान जब एक व्यक्ति का चालान काटने का प्रयास किया गया तो उसने विरोध शुरू कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यातायात निरीक्षक रमेश सर्वटे, कोटगेट थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण व सीओ सिटी दीपचंद को घटना के बारे में बताया गया लेकिन किसी ने इस मुद्दे पर कार्रवाई नहीं की।
दरअसल, लगातार दूसरे दिन यातायात पुलिस और जनता आमने सामने हुई है। इससे पहले पूगल फांटे पर भी ड्राइवर और यातायात पुलिस आमने-सामने हो गई थी। यहां एक ड्राइवर की पिटाई करने का आरोप यातायात पुलिस पर लगा था।