टी-20 वर्ल्डकप…सुपर-8 का 8वां मैच ऑस्ट्रेलिया Vs अफगानिस्तान: आज तक दोनों के बीच केवल एक टी-20 मैच हुआ, कंगारुओं को मिली थी जीत
स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में एक और बड़ा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच 23 जून को सुबह 6 बजे से किंग्सटाउन में होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया एक जीत के साथ टेबल के टॉप पर है। वहीं, भारत से हार के बाद अफगानिस्तान सुपर-8 की पहली जीत तलाश रही है।
दोनों टीमों के बीच टी-20 फॉर्मेट में आज तक केवल एक ही मुकाबला हुआ है जोकि ऑस्ट्रेलिया ने महज 4 रन से जीता था। हालांकि, अफगानिस्तान ने उसे अच्छी टक्कर दी थी। यही वजह है कि इस मुकाबले में उलटफेर देखने को मिल सकता है।
पिछली भिड़ंत
4 नंवबर 2022, टी-20 वर्ल्ड 2022 का 38वां मुकाबला, अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में ही तीन विकेट खो दिए। इसके बाद मिचेल मार्श ने टीम को संभाला और 45 रन की पारी खेली। मार्श के आउट होने पर ग्लेन मैक्सवेल ने 168.74 की स्ट्राइक रेट से अर्ध शतकीय पारी खेली और टीम ने 8 विकेट खोकर 169 का टागरेट दिया।
जवाब में अफगानिस्तान की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। पावरप्ले में दो विकेट खोने के बाद इब्राहिम जादरान और गुलबदीन नाइब ने 59 रन की साझेदारी की।
आखिरी दो ओवर में 33 रन की जरूरत थी। लेकिन, जोश हेजलवुड ने 19वें ओवर में किफायती गेंदबाजी की और आखिरी ओवर के लिए 22 रन छोड़ दिए। 20वें ओवर में टीम 17 रन ही बना सकी और 4 रन से मैच हार गई। अफगान टीम अब इस वर्ल्ड कप में उस हार का बदला लेने उतरेगी।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में नवीन उल हक ने 3 विकेट लिए थे।
मैच डिटेल्स
सुपर 8 : ऑस्ट्रेलिया vs ऑस्ट्रेलिया
तारीख और स्टेडियम: 23 जून, किंग्सटाउन , सैंट विंसेंट
समय: टॉस- 5:30 AM, मैच स्टार्ट – 6 AM
ऑस्ट्रेलिया ने जीता था अफगानिस्तान के खिलाफ एकलौता मुकाबला
टॉस और पिच का रोल- सेंट विंसेट स्टेडियम में 4 ही टी-20 इंटरनेशनल खेले गए। स्पिनर्स को 35 और पेसर्स को महज 15 विकेट मिले, यानी अफगानिस्तान अपने स्पिनर्स के साथ यहां मजबूत टीम साबित हो सकती है। यहां का रन रेट भी महज 6.6 ही है। पेस के मुकाबले स्पिनर्स को यहां ज्यादा विकेट मिलते हैं। औसत स्कोर भी महज 131 रन रहा। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना फायदेमंद हो सकता है।
मैच की अहमियत – ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 में अपना पहला मुकाबला जीत चुका ही। टीम अगर यह मुकाबला जीतेगी तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा। वहीं, अफगानिस्तान की टीम को पहले मुकाबले में भारत ने हराया था। टीम अपनी सुपर-8 की पहली जीत तलाश रही है।
फारूकी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के टॉप विकेट टेकर, ट्रैविस हेड भी फॉर्म में
प्लेयर्स टू वॉच
ऑस्ट्रेलिया के टॉप विकेट टेकर हैं एडम जम्पा
- डेविड वॉर्नरः ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 5 मैचों में 169 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतकीय पारी शामिल है। पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने नाबाद 53 रन बनाए थे।
- एडम जम्पाः टी-20 वर्ल्ड कप के इस सीजन में दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 5 मैच में 11 विकेट लिए हैं। उन्होंने नामीबिया के खिलाफ 12 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उन्हें पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भी दो सफलताएं मिली थीं।
बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं राशिद
- रहमनुल्लाह गुरबाज- अफगानिस्तान के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 5 मैचों में 178 रन बनाए हैं। इसमें 2 अर्धशतकीय पारी शामिल हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रन की पारी खेली थी।
- राशिद खान- इस सीजन राशिद खान ने 5 मैच में 9 विकेट लिए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण तीन विकेट चटकाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट लिए थे।
राशिद खान टी-20 में 147 विकेट ले चुके हें।
वेदर रिपोर्ट- 25% बारिश की आशंका
सेंट विंसेंट में 23 जून की सुबह 25 फीसदी बारिश की आशंका है। हालांकि, आसमान में 82 फीसदी बादल छाए रहेंगे और तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।
अफगानिस्तान- राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
Source link Headlines Today Headlines Today News