टी-20 वर्ल्डकप में अमेरिका Vs साउथ अफ्रीका मुकाबले की फैंटेसी: एनरिक नॉर्त्या टूर्नामेंट में 9 विकेट ले चुके हैं, इन्हें कप्तान चुन सकते हैं
51 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में आज से सुपर-8 के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका के बीच है।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर क्विंटन डी कॉक और हेनरिक क्लासन को चुन सकते हैं।
- क्विंटन डी कॉक ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले चार मैचों में 97.95 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। पहले मैच में 27 गेंदों पर 20 रन बनाए। अब तक खेले 87 इंटरनेशनल मैचों में 136.98 की स्ट्राइक रेट से 2389 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। वहीं हाल ही में संपन्न IPLके 16 मैचों में 171.07 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए हैं। जिसमें चार शतक भी शामिल है।
- हेनरिक क्लासन ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 4 मैचों में 92.30 की इकोनॉमी से रन बनाए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के खेले पहले मैच में 22 गेंदों में 19 रन बनाए। टी-20 इंटरनेशनल के खेले 47 मैचों में 140.03 की स्ट्राइक रेट से 794 रन बनाए हैं। वहीं हाल ही में संपन्न IPL के 16 मैचों में 171.07 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए हैं। जिसमें चार शतक भी शामिल है।
बैटर्स
बल्लेबाज के तौर पर एरोन जोन्स को चुन सकते हैं।
- एरोन जोन्स ने टी-20 के खेले 3 मैचों में 160.22 की स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी शामिल है। अब तक खेले 29 टी 20 मैचों में 114.87 की स्ट्राइक रेट से 525 रन बनाए हैं।
ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर के तौर पर एडेन मार्करम और मार्को यानसन को चुन सकते हैं।
- एडेन मार्करम ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 4 मैचों में 65.95 की स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाए हैं। अब तक खेले 43 टी-20 मैचों में 145.62 की स्ट्राइक रेट से 1149 रन बनाए हैं। जिसमें 9 अर्धशतक शामिल है।
- मार्को यानसन ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले चार मैचों में 4.48 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 2 विकेट भी लिए हैं। अब तक खेले 8 टी-20 मैचों में 8.02 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 8 विकेट भी लिए हैं।
बॉलर्स
बॉलर्स के तौर पर कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, एनरिक नॉर्त्या, ओटनील बार्टमैन, अली खान और सौरभ नेत्रवल्कर को चुन सकते हैं।
- कगिसो रबाडा ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले चार मैचों में 6 की इकोनॉमी से 4 विकेट लिए हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप के खेले पहले मैच में 5.25 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 2 विकेट लिए हैं। वहीं अब तक खेले 60 टी-20 मैचों में 8.44 की इकोनॉमी रेट से 62 विकेट लिए हैं। वहीं हाल ही में संपन्न हुए IPLमें 8.86 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए हैं।
- तबरेज शम्सी ने टूर्नामेंट में खेजे 1 मैच में 4.75 की इकोनॉमी से गेंदाबजी की है और 4 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 66 टी-20 मैचों में 7.33 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 82 विकेट लिए हैं।
- एनरिक नॉर्त्या ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 4 मैचों में 4.37 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 9 विकेट लिए हैं। टूर्नामेंट के खेले पहले मैच में 1.75 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 4 विकेट लिए। अब तक खेले 37 टी-20 मैच में 7.03 की इकोनॉमी से 47 विकेट लिए हैं।
- ओटनील बार्टमैन ने टूर्नामेंट के खेले 4 मैचों में 4.18 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 5 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 5 टी 20 मैचों में 4.65 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 8 विकेट लिए हैं।
- अली खान ने टी-20 वर्ल्ड कप के 3 मैचों में 8.11 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 3 विकेट भी लिए हैं। अब तक खेले 11 टी-20 मैचों में 7.81 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 12 विकेट लिए हैं।
- सौरभ नेत्रवल्कर ने 4 टी-20 मैचों में 5.20 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 4 विकेट भी लिए हैं। अब तक खेले 30 टी-20 मैचों में 6.52 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 31 विकेट लिए हैं।
कप्तान किसे चुनें
एनरिक नॉर्त्या को कप्तान चुन सकते हैं। वहीं, मार्कोयानसन को उपकप्तान बनाएं।
खबरें और भी हैं…
Source link Headlines Today Headlines Today News