टीकरी किलानोत में रसद विभाग की टीम ने राशन की दुकान का किया निरीक्षण, अनियमितताएं मिली, केस दर्ज – Dausa Headlines Today News
.
ग्राम पंचायत टीकरी किलानोत में जिला रसद विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। जहां कई प्रकार की अनियमितताएं मिली। वहीं डीलर के खिलाफ 39 हजार 700 किलो गेहूं का गमन करने का मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस ने बताया कि प्रवर्तन निरीक्षक महवा विजयलक्ष्मी शर्मा ने मामला दर्ज कराया कि 21 फरवरी 2024 को जिला रसद विभाग की टीम ग्राम पंचायत टीकरी किलानोत में चेतराम मीणा की उचित मूल्य की दुकान पर पहुंची। जहां टीम को उचित मूल्य दुकान बंद मिली। इसके बाद टीम ने दुकानदार के पुत्र अमित कुमार से दुकान को खुलाया गया। जहां टीम को निरीक्षण के दौरान पोस कोड सं. 8439 मे ऑनलाइन स्टॉक की मात्रा 39 हजार 760 किग्रा दर्ज मिली, लेकिन मौके पर जांच के दौरान भौतिक सत्यापन करने पर स्टॉक में मात्रा 60 किग्रा गेहूं मिला। दुकान मे 39 हजार 700 किग्रा गेहूं कम मिलने पर टीम ने इस संदर्भ में जानकारी चाही तो दुकानदार के पुत्र ने बताया कि इसके अतिरिक्त गेहूं का कहीं दूसरे स्थान पर कोई स्टॉक नहीं किया गया है।
टीम को गेहूं का वितरण भी करना नहीं पाया गया साथ ही मौके पर उचित मूल्य दुकान का प्रमाणित नक्शा भी प्रस्तुत नहीं किया गया। उन्होंने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि निरीक्षण में नियमानुसार दुकान पर स्टॉक रजिस्टर संधारित नहीं मिला, दुकान पर ई सूची नहीं होना, नोटिस बोर्ड पर अंकन नहीं होने, उपभोक्ताओं को वितरण के पश्चात पर्ची नहीं दिए जाने सहित अन्य अनियमितताएं पाई गई। जिसे लेकर टीम ने राशन डीलर चेतराम मीणा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि निरीक्षक टीम में जिला रसद अधिकारी हितेश कुमार मीणा, प्रवर्तन अधिकारी सरोज मीणा व प्रवर्तन निरीक्षक महेंद्र कुमार मीणा मौजूद रहे।