झालावाड़ में बारिश के बाद उमस ने बढ़ाई परेशानी: गर्मी में अघोषित बिजली कटौती बनी समस्या, पेय पदार्थ की दुकानों पर लगी भीड़ – jhalawar Headlines Today News

शुक्रवार को हुई बारिश के बाद शहर में एक बार फिर से उमस और गर्मी से आमजन का हाल बेहाल होने लगा है। 

झालावाड़ में रविवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। जिसके कारण लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। जिले में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद शहर में एक बार फिर से उमस और गर्मी से आमजन का हाल बेहाल होने लगा है।

.

शनिवार को मौसम पूरी तरह से साफ रहा। ऐसे में दिनभर लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार सुबह के समय तो कुछ देर आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन कुछ देर बाद वापस धूप निकल गई। इसके बाद से दिनभर उमस भरी गर्मी बनी रही। उमस भरी इस गर्मी ने कूलर पंखे भी फेल कर दिए। जिले में शुक्रवार को अच्छी बारिश हुई थी। जिसके बाद से मौसम में ठंडक बनी हुई थी, लेकिन शनिवार सुबह से लोगों को गर्मी ने बेहाल कर दिया। गर्मी के कारण तापमान में भी बढ़ोतरी नजर आई। शनिवार को तापमान 37 डिग्री पर पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को मानसून की बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली थी। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार दिन तक मानसून की गतिविधि जारी रहेगी। वहीं 26 जून तक मानसून झालावाड़ के रास्ते एंट्री करेगा।

बिजली कटौती से भी आमजन परेशान
एक और जहां लोग भीषण गर्मी से पूरी तरह से बेहाल हैं, वहीं बिजली कटौती भी बड़ी समस्या बनी हुई है। गर्मी के साथ-साथ लोगों को बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि हल्की सी हवा चलने और बूंदाबांदी शुरू होते ही बिजली काट दी जाती है। दिनभर में कई बार बिजली कटौती की जाती है। इससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पेय पदार्थ की दुकानों पर लगी भीड़
शनिवार को दिनभर उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहने से शहर के पेय पदार्थों की दुकानों पर गला तर करने के लिए लोग जगह-जगह नजर आए। झालावाड़ शहर के बड़ा बाजार इलाके, मंगलपुरा, बस स्टैंड, खेल संकुल, मामा-भांजा चौराहा सहित कई स्थानों पर गन्ना रस सहित कई तरह के जूस की दुकानें लगी हुई हैं। जहां दिनभर गर्मी में लोग अपना गला तर करते दिखे।

पिछले पांच दिनों में यह रहा तापमान

दिनअधिकतमन्यूनतम
22 अप्रैल37 डिग्री28 डिग्री
21 अप्रैल37 डिग्री28 डिग्री
20 अप्रैल38 डिग्री28 डिग्री
19 अप्रैल39 डिग्री29 डिग्री
18 अप्रैल44 डिग्री32 डिग्री

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button