झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने किया अरेस्ट, लंबी पूछताछ के बार हुई गिरफ्तारी – India TV Hindi
Headlines Today News,
रांचीः ईडी ने झारखंड के मंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता आलमगीर को गिरफ्तार कर लिया है। मंत्री से रांची स्थिति ईडी कार्यालय में आज सुबह से ही पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि 10 घंटे से ज्यादा चली पूछताछ के बाद आलमगीर को गिरफ्तार किया गया। मंत्री के निजी सचिव संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम को ईडी पहले ही गिरफ्तारी कर चुकी है। अभी हाल में जहांगीर आलम के घर पर करोड़ों रुपये कैश बरामद किए गए थे। इसी मामले में मंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
यह ब्रेकिंग है… खबर अपडेट की जा रही है।