जिले में एक जुलाई से होगा पौध वितरण: सवाई माधोपुर जिले को मिला 9 लाख 51 हजार पौधो का लक्ष्य – Sawai Madhopur Headlines Today News
आलनपुर स्थित नर्सरी का निरीक्षण करते संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा।
सवाई माधोपुर में इन दिनों लोग चिलचिलाती धूप पड़ रही है। यहां फिलहाल 45 डिग्री तापमान है। इस भषण गर्मी के बच लोगो को वृक्षारोपण याद रहा है। जिससे गर्मी से बचा सके। बीते दिन संभागीय आयुक्त ने भी जिले की कई नर्सरियों का निरीक्षण कर अधिकारियों को ज्यादा
.
झुलसाने वाली गर्मी के बीच वन विभाग ने इस लक्ष्य की तैयारी शुरू कर दी है। ये पौधे बारिश के मौसम की शुरुआत के साथ ही वितरित किए जाएंगे। वर्तमान में आलनपुर रोड स्थित वन विभाग की नर्सरी में लोगों की मांग के अनुसार फल, फूल व छायादार पौधे तैयार किए जा रहे है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार आलनपुर स्थित पौधशाला में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2 लाख 12 हजार पौध वितरण का लक्ष्य रखा गया है,जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 का पुराना स्टॉक 1 लाख 78 हजार 82 पौध भी शेष है। ऐसे में जिले में कुल 3 लाख 90 हजार 82 पौधे तैयार किए जा रहे है। नर्सरी में श्रमिक अलग-अलग वैरायटी के पौधे तैयार करने में जुटे हैं।
नर्सरियों 56 प्रकार की पौध तैयार
वन विभाग की ओर से नर्सरी में विभिन्न प्रजातियों के 56 प्रकार के पौधे उपलब्ध करवाए जाएगे। फलों में अमरूद, नींबू, जामुन, बिल्बपत्र, अनार, आंवला, कटहल, शहतूत, छायादार में नीम, जंगली बबूल, शीशम, करंज, पीपल, बरगद, गुलमोहर अशोक, चुरैली एवं फूलों में कनेर, चांदनी, बोगनवेल, रातरानी,गुलाब, मोगरा, चंपा आदि पौधे तैयार किए जा रहे हैं। नर्सरी क्यारियों में भी कुछ पौधे बिकने को रखे भी हैं। वन विभाग के अनुसार नर्सरी में 5 रुपए से लेकर 80 रुपए तक पौधे उपलब्ध है। जिसका वितरण एक जुलाई से शुरु किया जाएगा।