जयपुर सामान लेने जा रहे व्यापारियों से लूट: बाइक पर सवार होकर आए 4 बदमाश, एक को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती – Karauli Headlines Today News

तीन युवकों के साथ दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

जयपुर से माल खरीदकर करौली लौट रहे कार सवार तीन युवकों के साथ दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। एनएच-23 स्थित गोपालपुर मोड़ के पास हुई वारदात में घायल एक युवक को करौली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवकों ने करौली सदर प

.

परमसुख (28) पुत्र भुल्लन कंडेरा निवासी गुणेसरी ने करौली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में बताया है कि वो अपने तीन दोस्त राहुल पुत्र भरोसी सुनार निवासी गुलाब बाग और विशाल पुत्र रिद्धि बंसल निवासी मैगजीन के साथ जयपुर सामान लेने गया था। जयपुर से सामान लेकर 1 जून को शाम 4 बजे जयपुर से रवाना हुए। इस दौरान कार ड्राइवर ने किसी अन्य लोगों से बात की और शाम 8 बजकर 40 मिनट में गंगापुर-करौली मार्ग एनएच-23 गोपालपुर मोड़ के पास तेज गति से आ रही कार को धीमा कर दिया। इस दौरान दो बाइक पर सवार होकर आए 4 बदमाशों ने गाड़ी रुकवाई और जबरन अंदर बैठ गए। कार में अंदर बैठकर गर्दन पर चाकू लगा दिया और मारपीट की। जब कार कुंडेश्वरी में परमसुख के भाई की दुकान के आगे से निकली तो वह गाड़ी से कूद गया। इस दौरान ड्राइवर और बदमाशों ने परमसुख का पैर पकड़ लिया, जिसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए और बाद में दहमोली के पास पैर छोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अन्य साधनों से घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को करौली अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद बदमाश कार ड्राइवर, राहुल और विशाल को जंगल में छोड़कर भाग गए। बदमाशों ने कार में रखे बैग से कपड़े, जूते सहित 30 हजार रुपए लूट लिए। घायल ने निजी कार ड्राइवर पर बदमाशों से सांठगांठ की आशंका जताई है। करौली सदर थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button