जमीनी विवाद के चलते हमले का मामला: अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद एसपी के पास पहुंचे घायल,जल्द कार्रवाई की मांग – Sikar Headlines Today News
सीकर के दांतारामगढ़ इलाके में बीते दिनों एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद आज एक पक्ष एसपी से मिलने पहुंचा। जिन्होंने मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।
.
प्रहलाद देवंदा ने बताया कि 29 मई को सुबह 6:30 के करीब वह घर पर था। इसी दौरान उसकी मां मीरा देवी दूध निकालने के लिए बाड़े में गई। तो वहां परिवार के ही गिरधारी,विमला, जगदीश, सुभाष सहित अन्य लोगों ने उसकी मां पर हमला किया। जब प्रहलाद के पिता और उसने बीच बचाव किया तो उन लोगों ने दोनों पर भी जानलेवा हमला किया। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया। आज अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी से मिले हैं।
प्रहलाद के अनुसार उनके पिता और गिरधारी के परिवार का घर में बराबर हिस्सा है। लेकिन फिर भी गिरधारी और उसका परिवार जबरन कब्जा करने के लिए उनके साथ गाली-गलौज करता है और पहले मारपीट भी कर चुका है। प्रहलाद का कहना है कि पुलिस ने अभी तक मामले में बयान तक नहीं लिए।