घुमावदार मोड पर अनियंत्रित होकर खड्ढे में गिरा ट्रैक्टर: टायर के नीचे दबा ड्राइवर, मौत; राहगीरों की मदद से साइड करवाया ट्रैक्टर – Rawatbhata Headlines Today News
रावतभाटा के मन्याखेड़ी गांव के पास घुमावदार सड़क किनारे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर खाई में जा गिरा। ट्रैक्टर के नीचे दबने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकाला। प
.
एएसआई बरकत हुसैन ने बताया कि मन्याखेड़ी निवासी सुंदर भील (21) पुत्र लालचंद चेचट गौशाला से पशुओं का चारा छोड़कर लौट रहा था। इस दौरान मन्या खेड़ी माता जी रोड पर घुमावदार मोड़ पर ट्रैक्टर समेत खाई में जा गिरा। इस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सुंदर के बड़े भाई बबलू ने बताया कि भाई के एक्सीडेंट की खबर सुन में मौके पर पहुंचा। खाई में गिरे ट्रैक्टर का बड़ा टायर भाई के सिर पर था। यह देख पैरों तले जमीन खिसक गई। राहगीरों की मदद से ट्रैक्टर साइड करवाया .सुंदर की पिछले साल ही शादी हुई थी। पिता की पहले ही बीमारी से मौत हो गई थी। घर मे बूढ़ी मां, एक बड़ा भाई और उसका परिवार है।