घर में आग से टेंट और डेकोरेशन का सामान जला: ग्रामीणों की मदद से पाया काबू, प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग – Karauli Headlines Today News

छप्परपोश घर में आग लग गई। आग से टेंट, डेकोरेशन के सामान सहित एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, अनाज और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।
हिंडौन सिटी के खेड़ी घाटम गांव में अज्ञात कारणों से एक छप्परपोश घर में आग लग गई। आग से टेंट, डेकोरेशन के सामान सहित एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, अनाज और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने सरकार और प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।
.
नरेश मीणा पुत्र अमर सिंह मीणा निवासी खेड़ी घाटम ने बताया कि अज्ञात कारणों से छप्परपोश घर और पाटौरपोश में आग लग गई। आग में टेंट और डेकोरेशन का सामान, पांच बोरी गेहूं, एक बोरी चना, दो एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, रजाई-गद्दा, 50 हजार रुपए की नगदी और अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। नरेश ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सारा सामान जल गया।
नरेश मीणा ने बताया कि शनिवार के दिन रामायण पाठ के बाद पूरे गांव के लिए भोजन सामग्री तैयार करवाई थी। जब लोग खाने की तैयारी करने लगे। शाम साढ़े 4 बजे अचानक आग बहुत तेजी से जलती हुई दिखाई दी। आग की लपटें देखकर ग्रामीणों और मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया। नरेश मीणा टेंट, लाइट और डीजे बजाने का काम अपने घर से करता है।