गोवंश तस्करी से लोगों में आक्रोश: पुलिस को तस्करी के सीसीटीवी फुटेज सहित शिकायती लेटर दिया, ठोस कार्रवाई की मांग – Sirohi Headlines Today News
ओम श्री गजानंद सेवा समिति ने पालड़ी एम पुलिस को शिकायती लेटर देकर गो तस्करों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।
ओम श्री गजानंद सेवा समिति ने पालड़ी एम पुलिस को शिकायती लेटर देकर गो तस्करों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है। समिति ने रात 3 बजे गौवंश को ले जाते हुए की सीसीटीवी फुटेज थानाधिकारी को दी है।
.
ओम श्री गजानन सेवा समिति के बैनर तले समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पालड़ी एम पुलिस को दिए शिकायती लेटर में बताया- पालड़ी एम गांव में इन दिनों गो तस्कर सक्रिय हैं, जो रात में 2 बजे से तड़के 4 बजे गोवंश को जबरदस्ती रस्सी से बांधकर श्री गांकेश्वर महादेव के पास घाटे से बड़ा वीर कल दरी होते हुए पिंडवाड़ा की तरफ ले जाया जा रहा है। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को देते हुए बताया- गाय, बैल, बछड़े को मुंह पर रस्सी बांधकर ले जाया जा रहा है। पालड़ी एम गांव से 100 से ज्यादा गौवंश गायब हो चुके हैं। ऐसे में गो भक्त ग्रामीणों में काफी ज्यादा भयंकर आक्रोश व्याप्त है।
समिति अध्यक्ष मंगल कुमार मीणा ने एसपी से भी गुहार लगाई है कि शीघ्र कार्रवाई की जाए। गांव में घरों में चोरी और वाहन चोरी के साथ ही मवेशी चोरी होने की वारदातें बढ़ रही हैं। शिकायती पत्र देते समय समिति के हिमांशु गहलोत, सीताराम, गिरीश रावल, गोवर्धन सिंह, मनोहर सिंह, भरत वैष्णव, प्रवीण सिंह, नारायण, दान सिंह, राजाराम, गजेंद्र सिंह, स्वरूप सिंह, मिथुन मीणा काफी संख्या में गो भक्तों ने थाने के सहायक उप निरीक्षक को शिकायती लेटर दिया।