​​​​​​​गुरुग्राम से 12 और जयपुर से 7 कार चुराई: 12 हजार की डिवाइस से 20 लाख की क्रेटा चुराता, तस्कर 40 लाख में खरीदते – Jaipur Headlines Today News

क्रेटा कारें चुराने वाला रामप्रसाद मीणा उर्फ राजवीर (28) तकनीकी रूप से हाईटेक है। वह दिल्ली, गुरुग्राम और जयपुर से क्रेटा कारें चुराकर जाेधपुर और चित्ताैड़ के तस्करों को सप्लाई करता था। कार चुराने से पहले वह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से जीपीएस और कंपनी द्व

.

फास्टैग से ट्रेस न हो इसलिए उसने अपने मोबाइल में गूगल मैप की मदद से अलग रूट सेट कर रखा था। इसी कारण जीपीएस लगा हाेने के बावजूद 19 क्रेटा कारें दिल्ली, गुरुग्राम, जयपुर से 500 से 700 किलोमीटर दूर तक ले गया और पकड़ा नहीं गया। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि वह पुरानी कारों को नई कारों की कीमत से दो से तीन गुना यानी 30 से 40 लाख रुपए में तस्करों को बेचता था।

तस्कर क्रेटा की ज्यादा स्पीड और पकड़े जाने पर कार उनकी साबित नहीं हाेने के चलते रामप्रसाद को ज्यादा कीमत देते थे। बचने के लिए तस्कर कार पर फर्जी स्थानीय नंबर की प्लेट लगाते। पुलिस के अनुसार, रामप्रसाद नवंबर-2023 में जयपुर सेंट्रल जेल से बाहर आया था। इसके बाद जयपुर से 7 और गुरुग्राम-दिल्ली से 12 क्रेटा चुरा कर जाेधपुर, चित्तौड़, पाली और जालाेर में बेची। रामप्रसाद से चुराई गई क्रेटा जोधपुर में सहयोगियों के यहां से बरामद हुई हैं।

पहली बार कार चोर से जानिए- लग्जरी गाड़ियां कैसे चुराता था? भास्कर में पढ़िए- कैसे बचें हाईटेक चोरों से?

ये है हाईटेक कार चोर रामप्रसाद

  • 3 साल पहले बाइक चुराता था, 7 माह पहले जेल से छूटा, डिवाइस से चुरा लीं 19 कारें
  • रेडियो रिपीटर से कार की चाबी हैक कर सकता हूं। डिवाइस 12 हजार से 3 लाख रुपए में शॉपिंग वेबसाइट और दिल्ली में मिल जाती हैं। मैं सभी मॉडल की लग्जरी कारों को हैक कर चुरा सकता हूं।
  • स्टीयरिंग लॉक डिब्बी, जहां से गाड़ियां ईसीएम (इलेक्ट्रॉनिक कॉन्टेंट मैनेजमेंट) से कनेक्ट होती हैं। डिवाइस को इसी से जाेड़ते हैं।
  • डिवाइस की मास्टर-की को की-होल में डालता हैं। ध्यान रखते हैं- कार मालिक रेंज में हो। अनलॉक करके मालिक के दूर जाते ही कार चुरा ले जाते हैं।
  • मुकेश चौधरी, सायबर एक्सपर्ट
  • कार में गियर लॉक लगवाना चाहिए। की-लेस चाबी को पैकेट या ऐसे दराज में रखे जो वाईफाई और सिग्नल को न पकड़ सके।
  • कार की चाबी को उसकी रेंज से दूर रखे, ताकि उसके सिग्नल डिकोड न हाें।
  • कार को दूर से लॉक-अनलॉक करने से बचें।
  • जीटी के सामने ट्रेस हुआ; जवाहर सर्किल थानाधिकारी विनाेद सांखला ने फुटेज से क्रेटा कार चोर रामप्रसाद पहचान की और उसे प्रताप नगर स्थित एक अपार्टमेंट से पकड़ा।
  • जाेधपुर-चित्ताैड़ का रूट बनाया; आदर्श नगर थानाधिकारी सुभाष चंद की मानें तो टेक-सेवी रामप्रसाद ने गांवों से होते हुए खुद के गूगल रूट बना रखे थे ताकि बिना टोल-फास्टैग ट्रैकिंग के दिल्ली से चित्तौड़ व जोधपुर पहुंच सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button