खाद्य तेल में सुधार से सरसों चढ़ी, लिवाली से चना भी हुआ मजबूत – Bharatpur Headlines Today News
.
भरतपुर मंडी भाव: सरसों 5825 रुपए प्रति क्विंटल।
जयपुर मंडी भाव: खाद्य तेल में सुधार से बुधवार को जयपुर मंडी में सरसों मिल डिलीवरी में 50 रुपए क्विंटल की तेजी रही। इससे सरसों कच्ची घाणी तेल भी 150 रुपए क्विंटल महंगा हो गया। अन्य खाद्य तेलों में मिलाजुला रुख रहा। दूसरी तरफ, दाल मिलों की मांग से चना मिल डिलीवरी में 50 रुपए क्विंटल की मजबूती रही, लेकिन दाल-दलहन पड़ा रहा। वायदा सौदों में भाव घटने से ग्वार सीड 30 और ग्वारगम 100 रुपए क्विंटल नरम हो गया। सामान्य कारोबार से अनाज व चीनी के भावों में बदलाव नहीं हुआ।
अनाज: गेहूं मिल डिलीवरी 2600-2610, गेहूं दड़ा 2600-2610, मक्का लाल 2300-2400, बाजरा 2250-2300, ज्वार पीली 2900-3000, जौ लूज 2000-2100 रुपए प्रति क्विंटल।
गुड़-चीनी: चीनी 4100-4260, गुड़ 4400-4800 रुपए प्रति क्विंटल टैक्स पेड।
दाल-दलहन: मूंग मिल डिलीवरी 8000-8500, मोठ 6500-7000, चौला 9500-10000, उड़द 8500-9000, चना जयपुर लाइन 7150-7350, मूंग मोगर 10000-10700, मूंग छिलका 9500-10500, उड़द मोगर 11000-13000, अरहर दाल 13000-15000, चना दाल मीडियम 8500-8550, चना दाल बोल्ड 9450-9500 रुपए प्रति क्विंटल।
तेल-तिलहन: सरसों 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों मिल डिलीवरी 6100-6105, सरसों कच्ची घाणी तेल 11750, कांडला पोर्ट पाम ऑयल 9000-9020, कांडला पोर्ट सोया रिफाइंड 9550, कोटा सोया रिफाइंड 9900, मूंगफली तेल बीकानेर 14800 रुपए प्रति क्विंटल।
ग्वार व ग्वारगम: ग्वार जयपुर लाइन 5370-5450, ग्वारगम जोधपुर ़10800 रुपए प्रति क्विंटल।